ADVERTISEMENT
मिचेल स्टार्क ने पर्थ में खेले जा रहे पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड के बैजबॉल की धज्जियां उड़ा दी. सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को इंग्लैंड पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्टार्क का ऐसा कहर बरपा कि बेन स्टोक्स की पूरी टीम पहली पारी में 172 रन पर ढेर हो गई. स्टार्क ने 12.5 ओवर में 58 रन पर सात विकेट लिए. उनके अलावा ब्रेंडन डॉगेट को दो और कैमरन ग्रीन को एक सफलता मिली. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते उतरी इंग्लैंड की टीम ने पारी के पहले ही ओवर में स्टार्क के सामने अपने हथियार फेंक दिए.
अय्यर की फिटनेस पर बड़ी अपडेट, बल्लेबाज की दो महीने बाद होगी सबसे जरूरी जांच
मिचेल स्टार्क के नाम रिकॉर्ड
58 रन पर सात विकेट स्टार्क के करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले उनका टेस्ट में शानदार प्रदर्शन वेस्ट इंडीज के खिलाफ किंग्स्टन टेस्ट में 9 रन पर छह विकेट था, जो इसी साल आया है. यह पर्थ स्टेडियम में भी बेस्ट गेंदबाजी का रिकॉर्ड है. 21वीं सदी में ऑस्ट्रेलिया के लिए एशेज टेस्ट में घरेलू मैदान पर दूसरी बार 7 विकेट लेने का कारनामा किया गया.
तीसरी सबसे छोटी पारी
इंग्लैंड ने पहली पारी में 197 गेंदें खेली, जो 123 साल में पहली बार गेंदों के हिसाब से ऑस्ट्रेलियाई धरती पर एशेज टेस्ट की सबसे छोटी पहली पारी है. इससे पहले 1902 में इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने 193 गेंदे और 1887 में इंग्लैंड ने सिडनी में 143 गेंदें खेली थी.
- 143 गेंदें इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी 1887
- 193 गेंदें ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मेलबर्न 1902
- 197 गेंदें इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पर्थ 2025
स्टार्क का कहर
इंग्लैंड ने अभी तक अपना खाता भी नहीं खोला था कि स्टार्क ने पारी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर जैक क्रॉली को जीरो पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद उन्होंने बेन डकेट और फिर जो रूट का शिकार किया. स्टार्क ने 8.5 ओवर में 39 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को तीन झटके दिए थे. इसके बाद ओली पोप और हैरी ब्रूक ने पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों के बीच 55 रन की पार्टनरशिप हुई. इस बार ग्रीन ने पोप को 46 रन के स्कोर पर आउट करके एक बार फिर इंग्लैंड की लय को बिगाड़ दिया.
इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को स्टार्क ने छह रन के स्कोर पर बोल्ड करके इंग्लैंड को 115 रन पर 5वां झटका दिया. हैरी ब्रूक 52 रन बनाकर आउट हुए. इस विकेट के बाद तो ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड की पारी को समेटने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. गस एटकिंसन को आउट करके 161 रन पर 7वां झटका दिया. फिर ब्रेडन कार्स और उनके बाद जैमी स्मिथ की पारी को 33 रन पर रोककर इंग्लैंड को 9वां झटका दिया. मार्क वुड के रूप में स्टार्क ने इंग्लैंड को पारी का आखिरी झटका दिया.
इंग्लैंड की ओपनिंग पार्टनरशिप का 15 साल से बुरा हाल, फिर जीरो पर टूटी जोड़ी
ADVERTISEMENT










