ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड का बैजबॉल अंदाज में दिया जवाब, बेन स्टोक्स एंड कंपनी की खराब फील्डिंग पड़ी भारी, कंगारुओं ने ली 44 रन की लीड

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक गाबा टेस्ट में 6 विकेट गंवा 378 रन बना लिए हैं. टीम के पास 44 रन की लीड है. क्रीज पर एलेक्स कैरी और माइकल नेसर हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

एक दूसरे संग हाथ मिलाते स्टीव स्मिथ और कैमरन ग्रीन

Story Highlights:

दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम आगे है

ऑस्ट्रेलिया ने 44 रन की लीड हासिल कर ली है

ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स ने कमाल का खेल दिखाया और दूसरे दिन इंग्लैंड के सामने बैजबॉल अंदाज में बैटिंग की. दूसरे दिन इंग्लैंड ने शतकवीर जो रूट और जोफ्रा आर्चर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया लेकिन मार्नस लाबुशेन की कमाल की फील्डिंग ने दोनों की साझेदारी को तोड़ दिया और इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 334 रन पर ढेर हो गई.

सूर्यवंशी बने भारत के सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर, दूसरे नंबर पर ये

अंग्रेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स को नहीं कर पाए तंग

इंग्लैंड की टीम को उम्मीद थी कि वो गेंद से ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स को काफी ज्यादा तंग करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. ट्रेविस हेड ने पारी की शुरुआत की और कुछ अच्छे शॉट्स खेले लेकिन ब्रायडन कार्स ने उन्हें 33 रन पर चलता कर दिया.

इसके बाद जेक वेदराल्ड और मार्नस लाबुशेन ने मिलकर 77 रन की साझेदारी की और स्टीव स्मिथ की टीम को आगे पहुंचाया. वेदराल्ड ने 72 रन ठोके और कमाल के शॉट्स खेले. नंबर 3 पर मानर्स लाबुशेन ने उनका अच्छा साथ दिया. लाबुशेन ने 65 रन जोड़े. स्टीव स्मिथ भी लय में दिख रहे थे लेकिन 61 रन पर विल जैक्स ने उनका तूफानी कैच लेकर सभी को हैरान कर दिया.

मिडिल ऑर्डर में कैमरन ग्रीन ने 45 रन बनाए. वहीं एलेक्स कैरी ने दूसरे दिन नाबाद 46 रन ठोके. ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह स्कोरबोर्ड पर 6 विकेट गंवा 378 रन बना लिए हैं. टीम के पास 44 रन की लीड है. तीसरे दिन देखना होगा कि इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया का किस तरह जवाब देती है. ऑस्ट्रेलिया के हर बैटर ने अब तक रन बनाए हैं और फिहाल क्रीज पर एलेक्स कैरी 46 और माइकल नेसर 15 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों तीसरे दिन ज्यादा से ज्यादा रन जोड़ना चाहेंगे.

कार्स ने लुटाए सबसे ज्यादा रन

बता दें कि इंग्लैंड के ब्रायडन कार्स ने सबसे खराब गेंदबाजी की. इंग्लैंड के इस पेसर ने 17 ओवरों में कुल 113 रन लुटाए. इस दौरान उनकी इकॉनमी 6.60 की रही जो बेहद खराब है. हालांकि इस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. इसके अलावा बेन स्टोक्स ने 2 विकेट लिए. स्टोक्स यहां बीच में थोड़े असहज भी दिखे, जिसे देख उन्हें लग रहा था कि वो चोटिल हो गए हैं.

डे- नाइट टेस्ट के किंग बने मार्नस लाबुशेन, एशेज में रचा इतिहास

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share