AUS vs ENG: जो रूट ने शतक ठोक कंगारुओं के मंसूबों पर फेरा पानी, आखिरी विकेट के लिए तरसा ऑस्ट्रेलिया, अंग्रेजों ने पहले दिन 9 विकेट गंवा ठोके 325 रन

जो रूट के ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर पहले शतक की बदौलत इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन 9 विकेट गंवा 325 रन बना लिए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

एशेज टेस्ट के दूसरे मैच का पहला दिन खत्म होने के बाद फैंस का धन्यवाद करते जो रूट

Story Highlights:

इंग्लैंड ने 9 विकेट गंवा 325 रन बना लिए हैं

जो रूट 135 रन बनाकर खेल रहे हैं

एशेज के दूसरे टेस्ट का पहला दिन इंग्लैंड के नाम रहा. इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया. इसका नतीजा ये रहा कि एक समय पहली पारी पर पकड़ बना चुकी ऑस्ट्रेलिया के लिए जो रूट रास्ते का कांटा बने और शतक ठोक दिया. लेकिन दूसरे छोर से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क इंग्लैंड पर पूरी तरह हावी रहे और पहले दिन 6 विकेट उन्होंने अपने नाम किया. लेकिन कंगारू इंग्लैंड को ऑलआउट नहीं कर पाए. इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट गंवा 325 रन बना लिए हैं.

फैंस के बीच हार्दिक पंड्या का पागलपन, SMAT के मैच को करना पड़ा शिफ्ट

रूट का ऑस्ट्रेलिया में पहला शतक

इंग्लैंड के लिए फिलहाल क्रीज पर जोफ्रा आर्चर 32 और जो रूट 135 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड के लिए शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि ओपनर बेन डकेट और ओली पोप बिना खाता खोले ही आउट हो गए. दोनों का विकेट मिचेल स्टार्क ने लिया. लेकिन इस दौरान जैक क्रॉली और जो रूट क्रीज पर जम गए. दोनों के बीच फिर 122 रन की साझेदारी हुई. लेकिन क्रॉली को माइकल नेसर ने अपना शिकार बना लिया.

क्रॉली 93 गेंदों पर 76 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 11 चौके लगाए. इसके बाद और कोई बैटर क्रीज पर जम नहीं पाया. एक छोर से जो रूट खड़े थे लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे. हैरी ब्रूक ने 31, बेन स्टोक्स ने 19, विल जैक्स ने 19 और फिलहाल क्रीज पर जोफ्रा आर्चर 32 रन बनाकर खेल रहे हैं.

रूट का 40वां शतक

बता दें को जो रूट ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में कुल 30 टेस्ट पारियां खेली थीं लेकिन उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकल पाया था. ऐसे में इस बार रूट ने कमाल कर दिया और पहली बार ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर शतक ठोका है. रूट ने 181 गेंदों पर शतक पूरा किया. रूट अभी भी क्रीज पर हैं. ऐसे में देखना होगा कि दूसरे दिन वो और कितने समय तक बैटिंग कर पाते हैं.

गेंदबाजी की बात करें तो मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट लिए. वहीं माइकल नेसर ने 1, स्कॉट बोलैंड ने 1 विकेट अपने नाम किए.

ऑस्ट्रेलिया में गरजे जो रूट, दूसरे टेस्ट में ठोका करियर का 40वां शतक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share