ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का इस साल के आखिर में होने वाली एशेज सीरीज के सभी पांचों टेस्ट मैचों में खेलना संदिग्ध है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कमिंस पीठ की चोट से जूझ रहे हैं, जिसके कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं. द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार पीठ में अकड़न की शिकायत के बाद कमिंस के कुछ स्कैन हुए और नतीजे पहले की तुलना में कहीं ज़्यादा गंभीर थे. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पैट कमिंस के भविष्य को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता और हो सकता है कि उन्हें शुरुआती कुछ मैचों में ना खिलाए.
ADVERTISEMENT
विराट एबी डिविलियर्स की टॉप 5 बेस्ट क्रिकेटर्स की लिस्ट से बाहर, साउथ अफ्रीकी दिग्गज ने इस भारतीय को चुनते हुए कोहली से मांगी माफी
रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कमिंस के वर्कलोड की सावधानीपूर्वक योजना बना सकता है और उन्हें केवल तीन से चार मैचों में खिलाने पर भी विचार कर रहा है. ऐसी स्थिति में नवंबर में इंग्लैंड के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर सकते हैं.
कुछ मैचों से कमिंस को मिल सकता है आराम
इसके अलावा कमिंस के जसप्रीत बुमराह के नक्शे कदम पर चलने की संभावना है. पीठ की समस्या से जूझने वाले बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ केवल तीन मैच ही खेले थे. भारत बुमराह के वर्कलोड को मैनेज कर रहा है और शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम को इसके अच्छे परिणाम मिले हैं.
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस अक्टूबर में होने वाले न्यूजीलैंड के तीन मैचों के टी20 मैचों दौरे से भी बाहर रह सकते हैं. कोड स्पोर्ट्स के अनुसार पिछले महीने कैरेबियाई दौरे से लौटने के बाद से जकड़न का अनुभव करने वाले कमिंस की पीठ का नियमित स्कैन किया जाएगा. कमिंस इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की सीरीज से पहले ही बाहर हो गए थे और एशेज के लिए पूरी तरह से तैयार होने के लिए पहले से ही एहतियात बरत रहे थे, जो क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा टेस्ट मैच माना जा रहा है.
SA20: साउथ अफ्रीका लीग 2025 ऑक्शन के लिए 800 में से 541 खिलाड़ी चुने गए, मगर भारतीय क्रिकेटरों पर नहीं लगेगी बोली, जानें वजह
ADVERTISEMENT