The Ashes:ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मान लिया है कि वह बॉक्सिंग डे टेस्ट में शायद नहीं खेल पाएंगे और एडिलेड में अपनी टीम की काफी शानदार एशेज जीत के बाद वह इस सीरीज़ में दोबारा नहीं खेल पाएंगे. ऑस्ट्रेलिया ने 82 रन से एडिलेड टेस्ट जीतकर सिर्फ 11 दिनों के खेल में ही एशेज ट्रॉफी रिटेन कर ली. दरअसल पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने दो दिन, दूसरा टेस्ट चार दिन और तीसरा टेस्ट पूरे पांच दिन में जीता.
ADVERTISEMENT
गिल को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करने के सवाल पर गंभीर ने साधी चुप्पी, Video
एडिलेड टेस्ट में छह विकेट लेने वाले कमिंस का यह साढ़े पांच महीने बाद पहला मैच था.वह पीठ की चोट से उबर रहे थे और हालांकि उन्होंने कहा कि उन्होंने मैच अच्छे से खेला, लेकिन उनके लिए लगातार दो टेस्ट खेलना हमेशा से मुश्किल था.
जोखिम का फिर से आकलन
जीत के बाद कमिंस ने कहा कि मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, लेकिन बाकी सीरीज के बारे में हम देखेंगे. हमने काफी आक्रामक तैयारी की थी, यह जानते हुए कि यह एशेज है जिसे जीतना है और हमें लगा कि यह इसके लायक थे. अब जब सीरीज जीत ली गई है, तो शायद यह भावना हो सकती है कि काम हो गया है और अब जोखिम का फिर से आकलन करते हैं.
अगले कुछ दिनों में फैसला
कमिंस ने कहा कि हम अगले कुछ दिनों में इस पर बात करेंगे, मुझे नहीं लगता कि मैं मेलबर्न में खेल पाऊंगा और फिर हम सिडनी के बारे में बात करेंगे, लेकिन सीरीज से पहले यह तय था, जब सीरीज चल रही थी, तो हमने रिस्क लेने और कोशिश करने का फैसला किया था, अब यह हो गया है. मुझे लगता है कि हमें इस बारे में बात करनी होगी.
ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में इंग्लैंड को 435 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में इंग्लिश टीम 352 रन पर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 3-0 से बढ़त बना ली है. सीरीज का चौथा टेस्ट 26 से 31 दिसंबर के बीच मेलबर्न में खेला जाएगा.
कार्तिक की वॉरियर्स का हाल खराब, वाइपर्स ने 90 रन पर ढेर कर 4 विकेट से जीता मैच
ADVERTISEMENT










