Ashes 2025: मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड का ऐलान, पैट कमिंस समेत दो सूरमा बाहर, देखिए किनको मिला मौका

Australia Squad for Melbourne Test: ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच टेस्ट की सीरीज के पहले तीन मुकाबले जीतकर एशेज 2025-26 पर पहले ही कब्जा कर चुकी है. ऐसे में उसने मेलबर्न टेस्ट से पहले दो बदलाव किए और पैट कमिंस व नाथन लायर बाहर हो गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ऑस्ट्रेलिया एशेज 2025-26 में अजेय बढ़त ले चुका है. (Photo: Getty)

Story Highlights:

पैट कमिंस पीठ की चोट से उबरने के सिलसिले में आराम के चलते चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे.

नाथन लायन हैमस्ट्रिंग में दिक्कत के वजह से सीरीज से बाहर हो गए.

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाना है.

Australia Squad for Melbourne Test: एशेज 2025-26 के मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड का ऐलान 23 दिसंबर को हो गया. कप्तान पैट कमिंस और दिग्गज स्पिनर नाथन लायन इस मुकाबले से बाहर हो गए. 26 दिसंबर से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज झाए रिचर्डसन और युवा स्पिनर टॉड मर्फी को शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच टेस्ट की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है.

शराब, समंदर किनारा और शर्मनाक हार, इंग्लैंड की हार के बाद सामने आए छुपे हुए राज

रिचर्डसन की सालभर बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई है. उनके पास चार साल में पहला टेस्ट खेलने का मौका रहेगा. वे कमिंस की जगह ले सकते हैं. यह दिग्गज गेंदबाज पीठ की चोट के बाद आराम के चलते चौथे टेस्ट से बाहर हुआ है. उन्होंने एडिलेड में खेला गया तीसरा टेस्ट खेला था और ऑस्ट्रेलिया के लगातार पांचवीं बार एशेज पर कब्जा बरकरार रखने में अहम भूमिका निभाई थी. अब सीरीज कब्जे में होने के बाद उन्होंने आराम करने का फैसला किया.

मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड

 

स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जॉश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, झाए रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर.

लायन एशेज से बाहर, जानिए कौन हैं टॉड मर्फी

 

38 साल के लायन एडिलेड टेस्ट के आखिरी दिन चोटिल हो गए थे. उनकी दायीं हैमस्ट्रिंग में चोट आई. वे अब एशेज 2025-26 में आगे हिस्सा नहीं ले पाएंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह जानकारी दी. साथ ही कहा कि वह सर्जरी कराएंगे और लंबे समय के लिए टीम से दूर रहेंगे. उनकी जगह भरने के लिए 25 साल के मर्फी को चुना गया है. उन्होंने अभी तक सात टेस्ट खेले हैं जिनमें 28.13 की औसत से 22 विकेट चटकाए हैं. अगर वे मेलबर्न में खेलते हैं तो घर पर 14 साल में लायन के अतिरिक्त खेलने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर होंगे.

मर्फी ने 2023 में भारत दौरे से टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद 2023 में ही जब इंग्लैंड में एशेज के दौरान लायन चोटिल हुए थे तब उन्हें खेलने के मौके मिले थे. उनका आखिरी टेस्ट फरवरी 2025 में श्रीलंका के खिलाफ गॉल में था. 

मेलबर्न टेस्ट में कौन करेगा ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी

 

कमिंस के बाहर होने का मतलब है कि स्टीव स्मिथ फिर से कप्तान बनाए गए हैं. वे बीमारी के चलते एडिलेड में नहीं खेल पाए थे. इससे पहले के दो टेस्ट में वे ही कप्तान थे. अब मेलबर्न में फिर से उनके पास कमान होगी. उनके आने का मतलब है कि उस्मान ख्वाजा या जॉश इंग्लिस में से किसी एक को बाहर जाना पड़ेगा. कमिंस ने तीसरा टेस्ट जीतने के बाद कह दिया था कि वह मेलबर्न में शायद ही खेले. वह वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम करेंगे. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share