ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड पर दूसरे टेस्ट में भी शिकंजा कस दिया. मिचेल स्टार्क, स्कॉट बॉलैंड व माइकल नेसर ने बॉलिंग के साथ ही बैटिंग में भी कमाल किया. इससे मेजबान टीम जीत के करीब है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी को 511 रन पर समाप्त किया और इंग्लैंड के दूसरी पारी में 134 के स्कोर पर छह विकेट ले लिए. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम को पारी की हार टालने के लिए अभी 43 रन की दरकार है. उसके पास बस चार विकेट बचे हैं.
ADVERTISEMENT
IND vs SA:क्विंटन डिकॉक ने शतक ठोककर रचा इतिहास, डिविलियर्स-गिलक्रिस्ट को पछाड़ा
ऑस्ट्रेलिया ने पांच बल्लेबाजों के अर्धशतकों से ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में 511 का स्कोर बनाया. नौवें नंबर पर उतरे स्टार्क 77 रन के स्कोर के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे. ऑस्ट्रेलिया के आखिरी तीन विकेटों ने 128 रन जोड़े जिससे यह टीम पहली पारी के आधार पर 177 रन की बढ़त लेने में सफल रही. इंग्लैंड की पहली पारी 334 रन तक चली थी. दूसरी पारी में भी उसका हाल इससे भी बुरा रहा. उसने 44 रन में पांच विकेट गंवाए और तीलरे दिन की समाप्ति छह विकेट पर 134 रन के साथ की. कप्तान बेन स्टोक्स चार और विल जैक्स चार रन बनाकर नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क, बॉलैंड व नेसर ने दो-दो विकेट लिए.
इंग्लैंड की दूसरी पारी में क्या हुआ
इंग्लैंड को दूसरी पारी में जैक क्रॉली (44) और बेन डकेट (15) ने सधी हुई शुरुआत दी. बॉलैंड ने डकेट को बोल्ड कर पहली कामयाबी हासिल की. इसके बाद क्रॉली व ऑली पोप (26) स्कोर को 90 रन तक ले गए. नेसर ने पोप व क्रॉली को आउट करते हुए इंग्लैंड को पीछे धकेला. फिर स्टार्क ने जो रूट (15) को तो बॉलैंड ने हैरी ब्रूक (15) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को हावी कर दिया. स्टार्क ने आखिरी ओवर्स के दौरान जैमी स्मिथ (4) को आउट कर इंग्लिश टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया.
ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम की जबरदस्त बैटिंग
ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 378 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. एलेक्स कैरी और माइकल नेसर ने पारी को आगे बढ़ाया. इंग्लिश कप्तान स्टोक्स ने तीसरे दिन के तीसरे ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया को झटका दिया और नेसर को आउट कर दिया. कुछ देर बाद कैरी को एटकिंसन ने रवाना किया. इसके बाद स्टार्क बैटिंग में अड़ गए. उन्होंने बॉलैंड के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की. इस दौरान उन्होंने टेस्ट करियर की 12वीं फिफ्टी लगाई. बॉलैंड (21) और ब्रेंडन डॉगेट (13) ने मिलकर टीम को 500 पार कराया. इंग्लैंड की तरफ से ब्रायडन कार्स ने चार व स्टोक्स ने तीन विकेट लिए.
इस खिलाड़ी ने 17 साल के करियर में ठोकी पहली फिफ्टी, फिर खेली लगातार 73 डॉट बॉल
ADVERTISEMENT










