मिचेल स्टार्क के हाथों टेस्ट में 12वीं बार आउट होने पर बेन स्टोक्स गुस्से से हुए लाल, खुद पर निकाली भड़ास, Video

इंग्लैंड का स्कोर एक समय 168/8 हो गया था, जिसके बाद बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने 9वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मिचेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड होने के बाद मैदान से बाहर जाते बेन स्टोक्स

Story Highlights:

बेन स्टोक्स को मिचेल स्टार्क ने बोल्ड किया.

स्टोक्स 83 रन बनाकर आउट हुए.

बेन स्टोक्स ने एडिलेड में खेले जा रहे तीसरे एशेज टेस्ट मैच में इंग्लैंड की वापसी कराने के लिए पूरी जी जान लगा दी. उन्होंने जोफ्रा आर्चर के साथ एक बड़ी पार्टनरशिप करके मुकाबले में अपनी टीम की वापसी कराने की कोशिश की. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 371 रन पर ऑल आउट करने के बाद जवाब में इंग्लैंड का स्कोर एक समय 168/8 हो गया था, जिसके बाद स्टोक्स और आर्चर ने 9वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. दोनों ने अर्धशतक लगाए और पहली पारी में रनों के अंतर को कम किया.

मैं अच्छा कर रहा था, लेकिन..., इशान ने टीम इंडिया से बाहर रहने पर तोड़ी चुप्पी

मिचेल स्टार्क ने एक शानदार गेंद फेंककर इस पार्टनरशिप को तोड़ दिया. उन्होंने 83 रन पर स्टोक्स को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता दिलाई. इस विकेट से स्टोक्स और आर्चर की 106 रन की पार्टनरशिप खत्म हो गई.

खुद पर उतारा गुस्सा

स्टोक्स आउट होने पर खुद पर भड़क गए. इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान ने खुद पर गुस्सा उतारा. वह आउट होने पर कूदे, अपना बल्ला फेंका और मैदान से बाहर जाते समय खुद से कुछ बड़बड़ाते रहे.

टेस्ट में 12वीं बार स्टोक्स का शिकार

यह 12वीं बार था, जब स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में स्टोक्स को आउट किया, जो आर अश्विन के 13 बार आउट करने के रिकॉर्ड के बाद दूसरा सबसे अच्छा रिकॉर्ड है. स्टोक्स के आउट होने के कुछ देर बाद ही जोफ्रा आर्चर भी आउट हो गए और इसी के साथ इंग्लैंड की पारी 286 रन पर ऑल आउट हो गई. आर्चर 105 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट होने वाले आखिरी खिलाड़ी थे - यह उनका पहला टेस्ट अर्धशतक था.

ऐंठन और डिहाइड्रेशन से जूझना पड़ा

स्टोक्स को कड़ी गर्मी में अपनी शानदार पारी के दौरान पैर में ऐंठन और डिहाइड्रेशन से जूझना पड़ा. टेस्ट में यह उनका अब तक का सबसे धीमा 50 रन था, जिसके लिए उन्होंने 159 गेंदें खेलीं. हैरी ब्रूक ने भी कुछ संघर्ष किया और 63 गेंदों में 45 रन बनाए, जिसके बाद वह इस पारी में कैमरन ग्रीन के एकमात्र शिकार बने.

एडिलेड में जीत जरूरी

इंग्लैंड पर्थ में पहला टेस्ट दो दिन में और ब्रिस्बेन में दूसरा टेस्ट चार दिन में हार गया, दोनों में उसे आठ विकेट से हार मिली और एशेज को ऑस्ट्रेलिया के पास जाने से रोकने के लिए उसे एडिलेड में हर हाल में जीतना होगा.

'गौतम गंभीर कोच नहीं हैं', भारतीय वर्ल्ड चैंपियन कप्तान का खलबली मचाने वाला बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share