क्या इंग्लैंड क्रिकेट को हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम को हटा देना चाहिए? जानें जो रूट ने क्या कहा

जो रूट ने टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम और डायरेक्टर रॉब की का सपोर्ट किया है और कहा है कि खिलाड़ी दोनों का सपोर्ट करते हैं. दोनों ने बेहतरीन किया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ड्रेसिंग रूम से बाहर आते ब्रेंडन मैक्कलम (photo: getty)

Story Highlights:

जो रूट ने मैक्कलम और रॉब की का सपोर्ट किया है

रूट ने कहा कि खिलाड़ी दोनों के साथ हैं

इंग्लैंड के स्टार बैटर जो रूट ने ब्रेंडन मैक्कलम और रॉब की की जोड़ी का पूरी तरह सपोर्ट किया. उन्होंने इन दोनों को शानदार बताते हुए कहा कि इनकी वजह से खिलाड़ियों का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी बेहतर हुआ है और पूरी टीम भी आगे बढ़ी है.

IND vs SL T20I: भारत की पहली बैटिंग, किए दो बदलाव, श्रीलंका में भी दो तब्दीली

मैक्कलम के सपोर्ट में उतरे जो रूट

रूट का यह बयान टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ी राहत की बात है, क्योंकि 2025-26 एशेज के पहले तीन मैच हारकर ऑस्ट्रेलिया को 3-0 की बढ़त बनाने देने के बाद से उन पर काफी दबाव था. कोच मैक्कलम के बहुत आक्रामक बैटिंग स्टाइल को कुछ हार का जिम्मेदार ठहराया गया, तो टीम डायरेक्टर की को नॉन-परफॉर्मिंग खिलाड़ियों को ज्यादा सपोर्ट देने के लिए आलोचना झेलनी पड़ी. जेफ्री बॉयकॉट जैसे दिग्गजों ने तो मैक्कलम को हटाने तक की मांग कर दी थी, और कप्तान बेन स्टोक्स पर भी अंगुलियां उठीं.

दोनों अच्छा कर रहे हैं: रूट

रूट ने कहा, “खिलाड़ियों के नजरिए से हम मैनेजमेंट के साथ पूरी तरह हैं. वे दोनों बेहतरीन रहे हैं. आज की टीम को देखो और चार साल पहले जब मैं कप्तान था तब की टीम को याद करो. हर एक खिलाड़ी का व्यक्तिगत रिकॉर्ड बेहतर हुआ है. पूरी टीम भी आगे बढ़ी है. इतनी मेहनत और अच्छे काम के बाद बदलाव करना मूर्खता होगी.”

चौथा टेस्ट शुरू होने से पहले दबाव चरम पर था. दूसरा और तीसरा मैच के बीच खिलाड़ियों की छुट्टी की खबरें और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं, जिससे सबकी नजर उन पर और ज्यादा थी. लेकिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चार विकेट से जीत दर्ज करके दस साल से ज्यादा समय बाद ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट जीत हासिल की और सीरीज 3-1 हो गई. इससे थोड़ी राहत जरूर मिली, हालांकि रूट को यह जीत भी अजीब लग रही थी.

पूर्व कप्तान ने कहा, “यह थोड़ा अजीब सा लग रहा है. सीरीज हार चुके हैं, इससे बहुत निराशा है, लेकिन यहां सही नतीजा निकालना बहुत जरूरी था. अगले मैच के लिए यह अच्छी शुरुआत है.” उन्होंने आगे कहा, “बेशक, कोई भी सीरीज हारना बहुत निराश करने वाला होता है. हर बार मैदान पर उतरते वक्त हम पूरी कोशिश करते हैं कि जीत हमारी हो. मैं यहां आकर एक और एशेज सीरीज नहीं हारना चाहता था. लेकिन कभी-कभी आप अच्छी टीम से खेलते हो, थोड़ी गलतियां हो जाती हैं और मजबूत विरोधी आपको सजा देता है. ऐसा ही उन मैचों में हुआ. फिर भी, सबसे जरूरी था कि हम अच्छा जवाब दें. इस हफ्ते जब मौका मिला, तो हमने उसे भुनाया.”

IPL लेजेंड पर अनिल कुंबले ने उठाए सवाल, कहा- अब वो पहले जैसे नहीं रहे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share