'जो रूट जब इस गेंदबाज के बारे में सोचेंगे तो उन्हें डरावने सपने आएंगे', एशेज दौरे से ठीक पहले डेविड वॉर्नर का बड़ा बयान

डेविड वॉर्नर ने जो रूट पर निशाना साधा है और कहा है कि उनका सपना है ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाना लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाएंगे. एक बार फिर वो जोश हेजलवुड के हाथों आउट होंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जो रूट और डेविड वॉर्नर

Story Highlights:

डेविड वॉर्नर ने जो रूट पर हमला बोला है

वॉर्नर ने कहा कि एक बार फिर उन्हें हेजलवुड आउट करेंगे

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर डेविड वॉर्नर इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को लेकर बड़ा बयान दिया है और उन्हें चेतावनी दी है. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज खत्म होने के बाद अब इंग्लैंड की टीम एशेज की तैयारियों में जुट गई है. वॉर्नर ने जो रूट को लेकर कहा कि, वो जब भी जोश हेजलवुड के बारे में सोचेंगे तो उन्हें डरावने सपने आएंगे. बता दें कि अक्सर बड़े दौरे से पहले खिलाड़ी एक दूसरे पर हमला बोलते हैं.

टीम इंडिया के इंग्‍लैंड दौरे के तुरंत बाद BCCI ने शुरू की नए कोच की तलाश, बैटिंग-बॉलिंग समेत चार पोस्‍ट के लिए मांगे आवेदन

एशेज से पहले एक दूसरे पर हमला

डेविड वॉर्नर ने पिछले हफ्ते भी तंज कसा था और कहा था कि हेजलवुड अक्सर रूट के फ्रंट पैड की कमजोरी का फायदा उठाते हैं. वॉर्नर ने बीबीसी स्पोर्ट से कहा, "रूट अभी तक ऑस्ट्रेलिया में शतक नहीं बना पाए हैं. हेजलवुड उनका विकेट कई बार ले चुके हैं. रूट को अपने सामने वाले पैर का 'सर्फबोर्ड' हटाना होगा." बता दें कि रूट जिस तरह से क्रीज पर स्टांस लेकर खड़े होते हैं उससे ऐसा लगता है कि कोई सर्फबोर्ड चल रहा हो. ऐसे में कंगारू गेंदबाज अंदर की तरफ गेंद लाते हैं और रूट की इस कमजोरी का फायदा उठा उन्हें आउट करते हैं.

बता दें कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं, को हेजलवुड ने टेस्ट क्रिकेट में दस बार आउट किया है. उनसे ज्यादा बार केवल पैट कमिंस और भारत के जसप्रीत बुमराह ने रूट को आउट किया है, दोनों ने 11-11 बार. हालांकि, हेजलवुड ने रूट को केवल तीन बार LBW आउट किया है. 

रूट ने कोविड के बाद अपने टेस्ट करियर को शानदार बनाया है. वे अब 40 शतकों के क्लब से सिर्फ एक शतक दूर हैं. हाल ही में हुए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में उन्होंने नौ पारियों में 537 रन बनाए और टेस्ट इतिहास में दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. वॉर्नर ने रूट की तारीफ की लेकिन एक आखिरी तंज कसना नहीं भूले, "जो शानदार क्रिकेटर हैं, लेकिन मुझे यकीन है कि वे ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाना चाहेंगे. ये उनके लिए एक अधूरी ख्वाहिश है."

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share