पर्थ स्टेडियम की जिस पिच पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला एशेज टेस्ट दो दिन में ही खत्म हो गया था, उसे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से बहुत अच्छा बताया है. आईसीसी ने उसे बहुत अच्छी रेटिंग दी है. ICC के चार-टियर रेटिंग सिस्टम के अनुसार बहुत अच्छी सबसे बड़ी रेटिंग है, जो मैच की शुरुआत में लिमिटेड सीम मूवमेंट और लगातार बाउंस वाली पिच को बताती है. ICC का कहना है कि इससे बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच संतुलित मुकाबला हो पाया.
ADVERTISEMENT
'बहाना नहीं दूंगा' बोलने के बाद 13 मिनट में 5 बार खुद के बयान से पलटे गौतम गंभीर
पहले दिन 19 विकेट गिरे
ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 19 विकेट गिरने वाले इस रोमांचक टेस्ट में आठ विकेट से जीत हासिल करके पांच मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 172 रन पर आउट हो गई, जिसमें मिचेल स्टार्क ने 7-58 विकेट लिए, जिसके बाद स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 121-9 हो गया था. दूसरे दिन भी विकेटों की झड़ी लगी. इंग्लैंड ने पहले तो ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 132 रन पर ऑलआउट किया. फिर खुद अपनी दूसरी पारी में 164 रन पर ढेर हो गई. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 205 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके बाद ट्रैविस हेड ने 83 गेंदों पर 123 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई.
बैट और बॉल के बीच सही बैलेंस
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट चीफ जेम्स ऑलसॉप ने एक बयान में कहा कि मैच रेफ़री की ‘बहुत अच्छी’ रेटिंग हमारे इस भरोसे को सही साबित करती है कि पर्थ स्टेडियम ने ऐसी पिच बनाई जिसने बैट और बॉल के बीच सही बैलेंस बनाया. दोनों तरफ़ से कुछ शानदार पेस बॉलिंग का दबदबा और मुकाबले के ज़बरदस्त नेचर का मतलब था कि मैच सिर्फ़ दो दिन चला. तीसरे और चौथे दिन के टिकट खरीदने वाले फैंस के लिए यह निराशाजनक था, लेकिन हमने कुछ ज़बरदस्त पल देखे जिन्होंने बड़ी संख्या में दर्शकों को अपनी ओर खींचा और इस समर में और भी बच्चों को बैट और बॉल उठाने के लिए प्रेरित करेंगे.
ब्रिस्बेन में दूसरा टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में 4 से 8 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. इससे पहले 29 से 30 के बीच ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन और इंग्लैंड इलेवन के बीच एक टूर मैच खेला जाएगा.
गौतम गंभीर मेरे रिश्तेदार नहीं हैं..भारत की हार के बाद आर अश्विन ने तोड़ी चुप्पी
ADVERTISEMENT










