साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की करारी हार के बाद गौतम गंभीर निशाने पर हैं. 13 महीने बाद भारत को दूसरी बार घर पर टेस्ट सीरीज में हार मिली है. भारत को साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में 408 रन से मात दी और दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. भारत को घर पर तीसरी बार व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा है जिसमें दो सीरीज हार गौतम गंभीर के हेड कोच रहते हुए आया है.
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, हमें यहां जिम्मेदारी लेने पर सवाल उठाना चाहिए. भारतीय क्रिकेट में ये आसान है और ये सब जानते हैं. यहां काफी पैसे लगे हैं. कई लोग ये नौकरी करने के लिए तैयार हैं. लेकिन आप यहां कोच पर निशाना साध नहीं सकते. कोच जाकर नहीं खेल सकता. वो सिर्फ अपना काम करेगा और खिलाड़ियों से बात करेगा.
कोच कुछ नहीं कर सकता: अश्विन
अश्विन ने आगे कहा कि, मैं सिर्फ एक आसान सा सवाल पूछता हूं कि एक कोच क्या कर सकता है. आप खुद को कोच के पोजिशन पर रखकर देखो. खिलाड़ियों को लगातार मौका मिलना जरूरी है. कई बार रोटेशन होते हैं. सब ठीक है. लेकिन स्किल और प्रदर्शन करना, ये खिलाड़ियों का काम है. एक खिलाड़ी के तौर पर आपके जो कंट्रोल में होता है आपको कंट्रोल करना पड़ता है.
अश्विन ने आगे कहा कि, मैंने कभी ये नहीं देखा कि कोई खिलाड़ी जिम्मेदारी ले रहा है या फिर या कह रहा है कि कोच की गलती है. हम तमिल में कहते हैं कि अगर आपके पास आटा है तो आप रोटी बनाएंगे लेकिन आटा नहीं है तो क्या बनाओगे. मुझे खिलाड़ियों की तरफ से कुछ देखने को नहीं मिला. हां यहां फैसले अच्छे हो सकते थे. लेकिन मुझे लगता है कि एक शख्स पर आप अटैक नहीं कर सकते. क्योंकि अंत में हम हमेशा किसी न किसी को दोषी ठहराते हैं.

