घर में लगातार हार से हिली टीम इंडिया, गौतम गंभीर पर उठे सवाल, जॉन राइट से लेकर अब तक, जानें भारत के हर कोच का रिकॉर्ड

घर में लगातार हार से हिली टीम इंडिया, गौतम गंभीर पर उठे सवाल, जॉन राइट से लेकर अब तक, जानें भारत के हर कोच का रिकॉर्ड
जॉन राइट, ग्रेग चैपल, रवि शास्त्री और गौतम गंभीर

Story Highlights:

गौतम गंभीर पर सवाल उठने लगे हैं

कोच के रिकॉर्ड की बात करें तो उनका रिकॉर्ड सबसे खराब

भारत को अपने घर में दक्षिण अफ्रीका से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज हारनी पड़ी है. इसके साथ ही हेड कोच गौतम गंभीर पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. पिछले 20-25 साल से भारत अपने घर में टेस्ट क्रिकेट में लगभग कभी नहीं हारता था, लेकिन अब लग रहा है कि यह ताकत कमजोर पड़ रही है. गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया की बैटिंग और बॉलिंग लाइनअप की पूरी तरह पोल खुल गई. यही कारण है कि गौतम गंभीर को फजीहत झेलनी पड़ रही है. ऐसे में साल 2000 से लेकर अब तक चलिए जानते हैं सभी भारतीय हेड कोच के रिकॉर्ड. इस दौरान हम ये बताएंगे कि किसने क्या किया और सबसे बेहतर कौन रहा.

भारत के हेड कोच का घरेलू टेस्ट रिकॉर्ड (2000–01 से)

नाम मैच (MAT) जीत (WON) हार (LOST) ड्रॉ (DRAW) जीत-हार रेशियो सीरीज हार (Series Loss)
जॉन राइट 24 11 4 9 2.75 1
ग्रेग चैपल 6 3 1 2 3.00 0
गैरी कर्स्टन 19 10 2 7 5.00 0
डंकन फ्लेचर 15 11 2 2 5.50 1
रवि शास्त्री 19 15 1 3 15.00 0
अनिल कुंबले 13 10 1 2 10.00 0
राहुल द्रविड़ 13 9 2 2 4.50 0
गौतम गंभीर 9 4 5 0 0.80 2

अगर आप चाहें तो मैं इसे PDF, Excel या सोशल मीडिया पोस्ट फॉर्मेट में भी बना सकता हूँ। 😊

डेल स्टेन की कोच को फटकार, 'गिड़गिड़ाने' वाले बयान पर पूर्व पेसर हुआ आग-बबूला

जॉन राइट (2000-2005) ने भारत को कोचिंग दी. उनके समय में टीम ने घर में कुल 24 टेस्ट मैच खेले, जिनमें से 11 मैच जीते, 4 हारे और 9 ड्रॉ रहे. उनका जीत-हार रेशियो 2.75 था और सिर्फ एक सीरीज हारी. उन्होंने भारतीय टीम में नया आत्मविश्वास जगाया.

ग्रेग चैपल (2005-2007) के कार्यकाल में भारत ने घरेलू मैदान पर 6 टेस्ट खेले. इनमें से 3 जीते, 1 हारा और 2 ड्रॉ रहे. उनका जीत-हार रेशियो 3.00 रहा और कोई भी घरेलू सीरीज नहीं हारी. घर में रिकॉर्ड अच्छा रहा, लेकिन टीम के अंदर काफी झगड़े हुए.

अनिल कुंबले (2016-2017) का कोचिंग कार्यकाल भले छोटा रहा, लेकिन शानदार था. उन्होंने घर में 13 टेस्ट कराए, जिनमें 10 जीते, सिर्फ 1 हारा और 2 ड्रॉ रहे. उनका जीत-हार रेशियो 10.00 था और कोई भी सीरीज नहीं हारी.

रवि शास्त्री (2017-2021) के समय भारत घर में चैंपियन बन गया था. उन्होंने 19 घरेलू टेस्ट में 15 जीत हासिल की, सिर्फ 1 हार और 3 ड्रॉ रहे. उनका जीत-हार रेशियो सबसे बेहतरीन 15.00 था और टीम एक भी घरेलू सीरीज नहीं हारी.

राहुल द्रविड़ (2021-2024) ने भी घर में मजबूत रिकॉर्ड बनाया. उनके कार्यकाल में 13 टेस्ट खेले गए, जिनमें 9 जीते, 2 हारे और 2 ड्रॉ रहे. जीत-हार रेशियो 4.50 था और टीम कोई सीरीज नहीं हारी. उन्होंने नए खिलाड़ियों को अच्छा मौका दिया और टीम को आगे बढ़ाया.

गौतम गंभीर (2024 से अब तक) अभी शुरुआती दौर में हैं, लेकिन उनका घरेलू रिकॉर्ड सबसे खराब है. अब तक 9 टेस्ट खेले गए हैं, जिनमें सिर्फ 4 जीते, 5 हारे और एक भी ड्रॉ नहीं हुआ. जीत-हार रेशियो महज 0.80 है, जो सभी कोच में सबसे कम है और वो पहले ही 2 घरेलू सीरीज हार चुके हैं.

संजू सैमसन रंग में लौटे, 51 रन की खेली पारी तो गिल के बाहर होने का मिल संकेत