IND vs SA : संजू सैमसन पुराने रंग में लौटे, 51 रन की खेली पारी तो गिल के T20I सीरीज से बाहर रहने का मिला संकेत

IND vs SA : संजू सैमसन पुराने रंग में लौटे, 51 रन की खेली पारी तो गिल के T20I सीरीज से बाहर रहने का मिला संकेत
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में संजू सैमसन को नहीं मिला मौका (Photo: ITG)

Story Highlights:

IND vs SA : संजू सैमसन ने टीम को जिताया

IND vs SA : संजू सैमसन ने खेली 51 रनों की पारी

IND vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 0-2 से बुरी तरह हार मिली. टीम इंडिया अब वनडे सीरीज खेलेगी और उसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है. इसके लिए पहले ही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार माना जा रहा है कि गर्दन में इंजरी के चलते शुभमन गिल बाहर रहने वाले हैं. इस रिपोर्ट को संजू सैमसन भी सही साबित करते नजर आ रहे हैं.

संजू सैमसन ने टीम को 10 विकेट से जिताया

सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में केरल का सामना लखनऊ के मैदान में ओडिशा से हुआ. ओडिशा के लिए सबसे अधिक 53 रन कप्तान बिपलब सामंतरे ने बनाए, जबकि 40 रन संबित बराल ने भी बनाए. इस तरह उनकी टीम ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 176 रन का टोटल बनाया. जबकि इसके जवाब में संजू सैमसन ने 41 गेंद में छह चौके और एक छक्के से 51 रन की नाबाद पारी खेली तो उनके साथी बैटर रोहन कुन्नुमल ने 60 गेंद में 10 चौके और 10 छक्के से 121 रन नाबाद बनाए. इन दोनों की पारी से केरल ने 177 रन बनाकर 10 विकेट से जीत दर्ज की.

संजू सैमसन भारत के लिए कब खेलते नजर आएंगे ?

संजू सैमसन अब भारत के लिए आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलते नजर आएंगे. शुभमन गिल वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं और अगर उनको टी20 सीरीज के लिए भी रेस्ट दिया जाता है तो उनकी जगह साउथ अफ्रीका के खिलाफ संजू सैमसन ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं.

मैच  तारीख स्थान भारतीय समयानुसार
पहला टी20 9 दिसंबर 2025, मंगलवार कटक शाम 7:30 बजे
दूसरा टी20 11 दिसंबर 2025, गुरुवार चंडीगढ़ शाम 7:30 बजे
तीसरा टी20 14 दिसंबर 2025, रविवार धर्मशाला शाम 7:30 बजे
चौथा टी20 17 दिसंबर 2025, बुधवार लखनऊ शाम 7:30 बजे
पांचवां टी20 19 दिसंबर 2025, शुक्रवार अहमदाबाद शाम 7:30 बजे

ये भी पढ़ें :-