IND vs PAK, Asia Cup 2025 : 'वो एक स्पेशल टैलेंट है', शुभमन गिल को लेकर जडेजा ने दिया विस्फोटक बयान, कहा - टीम में उसकी जगह...

IND vs PAK, Asia Cup 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में होने वाले महामुकबले को लेकर अजय जडेजा ने बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's Shubman Gill arrvies to take part in a practice session at the International Cricket Council Academy (ICCA) in Dubai on September 8, 2025, ahead of the Asia Cup Twenty20 cricket match between India and United Arab Emirates.

शुभमन गिल

Story Highlights:

IND vs PAK, Asia Cup 2025 : भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

IND vs PAK, Asia Cup 2025 : शुभमन गिल को लेकर जडेजा का बयान

IND vs PAK, Asia Cup 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का महामुकाबला खेला जाना है. इसको लेकर तमाम भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया में जहां हंगामा काट रखा है. वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ी मैच की तैयारी में जुटे हुए हैं. भारत-पाकिस्तान मैच को बॉयकॉट करने की मांग बढ़ती जा रही है. लेकिन इस बीच शुभमन गिल को लेकर भारत के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा ने बड़ा बयान दिया.

अजय जडेजा ने शुभमन गिल को लेकर क्या कहा ?

टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान शुभमन गिल क लेकर अजय जडेजा ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कहा,

वो एक शानदार खिलाड़ी है और लोगों को उससे उम्मीदें काफी ज्यादा है. वो स्पेशल टैलेंट है और अगर उन्होंने यशस्वी जायसवाल के आगे चुना है तो इसका उनको प्रीविलेज है. उसकी ताकत कंसिस्टेंसी है और वो भारत के भविष्य के कप्तान हैं. इसलिए उनको अतिरिक्त दबाव भी महसूस होता होगा. लेकिन उनको टीम से बाहर होने का कतई डर नहीं होगा.

जडेजा ने आगे कहा,

शुभमन गिल विश्वास पर खरे उतरे हैं और जब आप आठ बल्लेबाजों के साथ खेलते हैं तो गिल भी अब अधिक स्ट्राइक रेट से खेलना चाहेंगे. इसलिए गिल की कंसिस्टेंसी थोड़ी कम हो सकती है लेकिन उनका स्ट्राइक रेट बेहतर होगा.

सुपर-4 में जगह बनाने उतरेगी टीम इंडिया

वहीं एशिया कप 2025 के पहले मैच में यूएई को हराने के बाद अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया 14 सितंबर को पाकिस्तान का सामन उतरेगी तो उसको हराकर ग्रुप स्टेज से अगेल सुपर-4 राउंड में जगह बनाना चाहेगी. यूएई के खिलाफ कुलदीप यादव ने फिरकी के कहर सचे आर विकेट झटके थे और अब वह पाकिस्तान के खिलाफ भी मैच विनिंग गेंदबाजी करना चाहेंगे. हालांकि ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के बाद टीम इंडिया का मुकाबला ओमान से होगा. लेकिन भारत में होने वाले पहलगाम हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के चलते अब भारतीय फैंस पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने को लेकर विरोध प्रकट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- 

 

'इन दो खिलाड़ियों से पहले श्रेयस अय्यर को चुना जाना चाहिए', सौरव गांगुली का बोल्ड बयान, कहा- IPL कप्तान को आपने बाहर कर दिया

IND vs PAK, Asia cup 2025: भारत के इन पांच खिलाड़ियों का नाम सुन कांपता है पाकिस्‍तान, पड़ोसी देश को अकेले धूल चटा सकते हैं ये धुरंधर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share