ADVERTISEMENT
इंग्लैंड के ऑल फॉर्मेट कोच ब्रेंडन मैक्कलम को लगता है कि शायद अगले समर तक उनकी नौकरी बची रहे या न रहे. एशेज में ऑस्ट्रेलिया से लगातार तीन टेस्ट हारकर इंग्लैंड ने सिर्फ 11 दिनों में ही एशेज गंवा दी. ऑस्ट्रेलिया में उनका जीत का सूखा अब 18 मैचों तक पहुंच गया है. इस हार से इंग्लैंड लगातार पांचवीं बार एशेज नहीं जीत पाया. इस साल की शुरुआत में ऑल-फॉर्मेट कोच बने मैक्कलम अभी भी इसी रोल में बने रहना चाहते हैं, लेकिन उन्हें यकीन नहीं कि ऐसा हो पाएगा.
Cricket Controversy 2025: साल 2025 क्रिकेट के इन विवादों के लिए चर्चा में रहा
जब उनसे पूछा गया कि क्या 2026 के इंग्लिश समर में वे टेस्ट टीम के हेड कोच बने रहेंगे, तो उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता. ये फैसला तो मेरे हाथ में नहीं है ना?” “मैं बस अपना काम करता रहूंगा, यहां जो गलतियां हुईं उनसे सीखूंगा और सुधार करने की कोशिश करूंगा. ये सवाल तो दूसरों के लिए हैं, मेरे लिए नहीं.
हम पहले से बेहतर हुए हैं: ब्रेंडन मैक्कलम
मैक्कलम ने आगे कहा कि, ये बहुत अच्छी नौकरी है. मजा आता है. दुनिया घूमो, लड़कों के साथ रहो, रोमांचक क्रिकेट खेलो और कुछ हासिल करने की कोशिश करो. मेरे लिए सबसे जरूरी है कि इन खिलाड़ियों से सबसे बेहतर निकालूं और उनके साथ जो हो सके, हासिल कर लूं. बाकी फैसले तो ऊपर वाले लोग लेंगे. लेकिन मेरी नजर में मैं इन लड़कों के साथ बिताए वक्त को एंजॉय कर रहा हूं. जब से मैंने जिम्मेदारी ली है, तब से अब तक हमने काफी प्रोग्रेस की है. हम अभी परफेक्ट नहीं हैं, लेकिन टीम के तौर पर हम बेहतर जरूर हुए हैं. हमें एक पहचान मिली है. अब बाकी दो टेस्ट में हमें वो पहचान दिखानी है और कुछ बचाकर ले जाना है.”
बॉक्सिंग डे टेस्ट है अगला मुकाबला
अब दोनों टीमें 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलेंगी. मैक्कलम को उम्मीद है कि जीत का सूखा टूटेगा और टीम फिर जीत की राह पर लौटेगी. “हमें अगले मैच में जीतने का रास्ता ढूंढना होगा. बस फिर से खेलना है, उस खूबसूरत हालत में पहुंचना है जहां प्रेशर और उम्मीदें आपको बांध न सकें. इन सबको मानो, इनका सामना करो, लेकिन लाइन क्रॉस करते ही सिर्फ खेल पर फोकस करो.
मैक्कलम ने आगे कहा कि, अगर हम ऐसा कर सके तो हमारे जीतने के चांस बढ़ जाएंगे. टीम में दोस्ती और मनोबल हमेशा मजबूत रहेगा. हमने पूरी कोशिश की है कि टीम एकजुट रहे और हर कोई अपना योगदान दे. आने वाले दिनों में भी यही होगा. ये हार जरूर दुख देगी, इसमें कोई शक नहीं. लेकिन हमें मेलबर्न और सिडनी में काम करना है. अगर अगले दो टेस्ट से कुछ बचा सके तो वो भी बड़ी बात होगी.''
महिला क्रिकेट में बड़ा बदलाव, खिलाड़ियों की सैलरी हुई डबल
ADVERTISEMENT










