इंग्लैंड टीम में 'शराब कांड' के बाद बदलाव, जोफ्रा आर्चर Ashes से बाहर, इस ख‍िलाड़ी को भी बॉक्सिंग टेस्ट में नहीं मिली जगह

England playing XI for boxing day : इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. जिसमें दो बड़े बदलाव किए गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 26 से 31 दिसंबर के बीच एशेज का चौथा टेस्ट.

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का ऐलान.

England playing XI for boxing day: इंग्लैंड टीम पहले ही एशेज 2025-26 की ट्रॉफी गंवा चुकी है. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती तीनों मैच हार चुकी है. इस बीच इंग्लिश खिलाड़ी शराब कांड के आरोपों में फंस गए. जिसके बाद इंग्लैंड बोर्ड ने जांच कराने का फैसला किया है. अब बवाल के बीच जोफ्रा आर्चर इस सीरीज से बाहर हो गए हैं.

सूर्यवंशी ने 36 गेंदों में ठोका शतक, एक महारिकॉर्ड ध्वस्त, दूसरा बाल-बाल बचा

इंग्लैंड ने 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग XI घोषित कर दी है. मेहमान टीम ने उस टीम में दो बदलाव किए हैं, जो एडिलेड में तीसरा टेस्ट 82 रनों से हार गई थी और अब वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 में 12 पॉइंट्स हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.

इन दो प्लेयर्स की वापसी

बाएं हाथ के बैटिंग ऑलराउंडर जैकब बेथेल टीम में आए हैं और उन्हें नंबर 3 पर रखा गया है, जबकि पिछले मैच में बाहर रहने के बाद तेज गेंदबाज गस एटकिंसन वापसी कर रहे हैं. एटकिंसन को जोफ्रा आर्चर की जगह टीम में शामिल किया गया है, जो बाएं तरफ स्ट्रेन के कारण बाकी सीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं बल्लेबाज ओली पोप को भी टीम से बाहर कर दिया गया है.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोश टंग

इंग्लैंड टीम का शराब कांड

इंग्लैंड टीम की नजर एशेज सीरीज के आखिरी दोनों मैच जीतकर अपना सम्मान बचाने की है. तीन टेस्ट हारने और शराब कांड की वजह से पहले ही टीम की काफी किरकिरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के अनुसार इंग्लिश खिलाड़ियों ने ब्रिस्बेन टेस्ट गंवाने के बाद लगातार छह दिन तक शराब पी थी. वह चार दिन नूसा नाम के गांव में छुट्टियों के दौरान की गई पार्टियां भी शामिल रही. शराब के नशे में धुत इंग्लिश खिलाड़ियों के वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया.

पूरन-वसीम के बीच 140 रन की पार्टनरश‍िप, गल्फ को 8 विकेट से हरा नॉकआउट में MI

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share