Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया के लिए कहीं खुशी, कहीं गम, जॉश हेजलवुड सीरीज से बाहर तो यह धुरंधर पूरी तरह से फिट

Ashes 2025: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इंग्लैंड से पहले दो टेस्ट जीत चुकी है और सीरीज कब्जाने से केवल एक जीत दूर है. इस बीच एडिलेड में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले टीम को मजबूती मिलने वाली है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जॉश हेजलवुड और पैट कमिंस.

Story Highlights:

जॉश हेजलवुड को हैमस्ट्रिंग के बाद एड़ी की चोट का भी सामना करना पड़ा.

जॉश हेजलवुड अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी में लगेंगे.

पैट कमिंस और उस्मान ख्वाजा भी तीसरे टेस्ट से पहले फिट हो चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया पुरुष क्रिकेट टीम के लिए एशेज 2025-26 में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले थोड़ी खुशी, थोड़ा गम जैसे हालात हैं. एडिलेड में होने वाले तीसरे मुकाबले से पहले तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड पूरी सीरीज से बाहर हो गए. वे एड़ी में समस्या की वजह से आखिरी तीन टेस्ट भी नहीं खेल पाएंगे. वे पहले दो टेस्ट में हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते बाहर रहे थे. लेकिन पैट कमिंस पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. वे तीसरे टेस्ट में खेलने के साथ ही कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते भी दिखेंगे. पीठ में दिक्कत के चलते कमिंस पहले दो टेस्ट से बाहर रहे थे.

IPL 2026 Auction में 350 क्रिकेटर्स शामिल, डिकॉक समेत 35 नए नामों को मिली जगह

ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच एंड्रयू मैक्डॉनल्ड ने बताया कि हेजलवुड अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने पर ध्यान लगाएंगे. वहीं कप्तान वापसी को तैयार हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'उनका शरीर खेलने के लिए ठीक हो चुका है और अगले सप्ताह कुछ हो जाए तो अलग बात है, बाकी वह फिट हैं. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि पैट टॉस का सिक्का उछालेंगे और ऑस्ट्रेलियाई ब्लेजर पहनेंगे.' ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 17 दिसंबर से खेला जाना है.

जॉश हेजलवुड के बारे में ऑस्ट्रेलियाई कोच ने क्या कहा

 

हेजलवुड के बारे में मैक्डॉनल्ड ने कहा कि वह सीरीज में आगे हिस्सा नहीं ले पाएंगे. हैमस्ट्रिंग खिंचाव के बाद वह अब एड़ी की समस्या से जूझ रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा, 'बदकिस्मती से जॉश एशेज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. बहुत, बहुत निराशा की बात है. उन्हें दो झटके लगे जिनकी उम्मीद नहीं थी. हमें लगा था कि वह सीरीज में बड़ी भूमिका निभाएगा. यह पूरी तरह से अलग चोट है. यह काफ के निचले हिस्से से लेकर एड़ी तक जाती है. अब वह टी20 वर्ल्ड कप के हिसाब से तैयारी करेगा.'

ख्वाजा फिट लेकिन ओपनिंग तय नहीं

 

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा भी पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. लेकिन संकेत दिए गए हैं कि उन्हें मिडिल ऑर्डर में खिलाया जा सकता है. पहले टेस्ट में वे ओपन नहीं कर पाए थे तब मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड ने सलामी बल्लेबाजी में जिम्मेदारी संभाली थी. दूसरे टेस्ट से ख्वाजा बाहर रहे थे और तब हेड ने जेक वेदराल्ड के साथ मिलकर ओपनिंग की थी.

ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग में होंगे दो बदलाव!

 

धाकड़ स्पिनर नाथन लायन को भी एडिलेड टेस्ट में खेलने का मौका मिलेगा. उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर किया गया था. उनकी और कमिंस की वापसी के चलते ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग में बदलाव देखने को मिलेगा. ऐसे में ब्रेंडन डॉगेट को बाहर जाना पड़ेगा. वहीं ब्रिस्बेन टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट लेने वाले माइकल नेसर को भी जगह खाली करना पड़ सकता है.

SMAT 2025: सुपर लीग की 8 टीमें तय, जानिए किस ग्रुप में कौनसी टीम, देखिए शेड्यूल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share