एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया पर एक साथ आई डबल आफत! मैच के बीच दो धुरंधरों के अचानक मैदान छोड़ने से बढ़ी टेंशन, जानें क्या है पूरा मामला

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 21 नवंबर से एशेज सीरीज खेली जाएगी. पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा. उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड में चोट का खतरा मंडराने लगा है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

जॉश हेजलवुड और सीन एबॉट चोटिल.

शेफील्ड शील्ड के मैच के दौरान लगी चोट.

एशेज की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया पर  एक  साथ डबल आफत टूटी है.ऑस्ट्रेलिया के  दो स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. जॉश हेजलवुड और सीन एबॉट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में विक्टोरिया के खिलाफ शेफील्ड शील्ड के मैच के बीच मैदान छोड़कर चले गए. न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हुए मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण स्कैन कराना पड़ा. दोनों खिलाड़ी तीसरे दिन लंच ब्रेक के बाद मैदान पर नहीं दिखे, क्योंकि पहले सेशन के दौरान ही वे मैदान से बाहर चले गए थे और माना जा रहा है कि उनकी जांच की जा रही है.

कोहली-रोहित पर बड़ी खबर, टीम इंडिया में जगह बचाए रखने के लिए खेलेंगे घरेलू वनडे!

अधिकारियों ने अभी तक चोट के नेचर की पुष्टि नहीं की है. भारत के ख‍िलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में शानदार गेंदबाजी करने वाले हेजलवुड ने सुबह अपना पहला विकेट सैम हार्पर के रूप में लिया. 

एबॉट ने उड़ाया गरदा 

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया के बैकअप तेज गेंदबाजों चुने गए एबॉट ने विक्टोरिया के मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस करते हुए 18 रन देकर 4 विकेट लिए. हेजलवुड ने विक्टोरिया की पहली पारी में 18 और दूसरी पारी में नौ ओवर फेंके, जबकि एबॉट ने पहली पारी में 19 और दूसरी पारी में नौ ओवर फेंके. दोनों ने तीनों दिन गेंदबाजी की है, क्योंकि न्यू साउथ वेल्स ने दूसरे दिन केवल 49.5 ओवर ही खेले थे और पूरी टीम 128 रन पर आउट हो गई थी. इससे हेजलवुड, एबॉट और न्यू साउथ वेल्स और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को संभलने का बहुत कम समय मिला.  

कमिंस पहले से ही बाहर 

ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच में पैट कमिंस के बिना ही खेल रहा है, क्योंकि वह पीठ की चोट से उबर रहे हैं. कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालेंगे. पर्थ के लिए ऑस्ट्रेलिया के संभावित टेस्ट आक्रमण में से स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और नाथन लायन भी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शील्ड मैच में शामिल थे. साउथ ऑस्ट्रेलिया के नए तेज गेंदबाज ब्रेंडन डॉगेट 15 सदस्यीय टीम में एक अन्य तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने होबार्ट में तस्मानिया के खिलाफ 66 रन देकर 5 विकेट लिए थे.  

हैमस्ट्रिंग की स्कैनिंग

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पुष्टि की है कि दोनों खिलाड़ियों की हैमस्ट्रिंग की स्कैनिंग की गई थी. उन्होंने बताया  कि वहां लगभग एक घंटे तक कुछ हलचल मची रही. दोनों के स्कैन हुए.अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है. कमिंस ने बताया कि हेजलवुड स्कैन के बाद काफी खुश थे, इसलिए उम्मीद है कि वह ठीक होंगे. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share