भारत का नाम लेकर मेलबर्न पिच विवाद पर दिग्गजों ने ऑस्ट्रेलिया को घेरा! एक जैसे न्याय की कर डाली मांग

Melbourne Pitch controversy: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने मेलनर्ब पिच विवाद पर कहा कि भारत में जब टेस्ट मैच के पहले दिन कई विकेट गिरते हैं तो भारत को हमेशा कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ता है. ऐसे में न्याय सभी के लिए एक जैसा होना चाहिए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मेलबर्न टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टार्क पिच पर काम को देखते हुए (PC: Getty)

Story Highlights:

बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन कुल 20 विकेट गिरे.

बॉक्सिंग डे दो दिन के अंदर खत्म हो गया.

Melbourne Pitch controversy: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने मेलनर्ब पिच विवाद पर कहा कि भारत में जब टेस्ट मैच के पहले दिन कई विकेट गिरते हैं तो भारत को हमेशा कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ता है. ऐसे में न्याय सभी के लिए एक जैसा होना चाहिए.

कुक ने इंग्लैंड के ख‍िलाफ टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने वाली टीम इंडिया को बताया कमजोर

केविन पीटरसन और दिनेश कार्तिक ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन गेंदबाजों के लिए बेहद अनुकूल मेलबर्न की पिच पर 20 विकेट गिरने के बाद भारत का नाम लेकर एक जैसे न्याय की मांग की है. दिग्गजों ने तंज कसते हुए कहा कि जब स्पिनरों को अधिक विकेट मिलते हैं तो भारतीय पिचों की जानबूझकर कड़ी आलोचना की जाती है.

दो दिन में गिरे 36 विकेट

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेला गया चौथा टेस्ट मैच दूसरे दिन ही समाप्त हो गया. इस मैच में पहले दिन 20 और दूसरे दिन 16 विकेट गिरे, जिससे यहां की पिच को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

पीटरसन का बयान

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पीटरसन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारत में जब टेस्ट मैच के पहले दिन कई विकेट गिरते हैं तो भारत को हमेशा कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ता है. इसलिए मुझे उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया को भी उसी तरह की आलोचना का सामना करना पड़ेगा. न्याय सबके लिए समान होना चाहिए. एमसीजी पिच पर 10 मिमी घास छोड़ने के फैसले से पिच से तेज गेंदबाजों को बहुत फायदा मिला. जिससे बल्लेबाजी करना मुश्किल हो गया था. इंग्लैंड ने यह मैच चार विकेट से जीता.

दो टेस्ट केवल दो दिन में खत्म

एशेज के पहले तीन मैच भी कुल मिलाकर 11 दिन तक चले. इस तरह से मौजूदा सीरीज में कुल 20 मैच दिनों में से केवल 13 दिन ही खेल हो पाया है. पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट मैच भी दो दिन में समाप्त हो गया था. पूर्व भारतीय बल्लेबाज कार्तिक ने कहा कि एमसीजी की पिच साधारण नजर आ रही है. यकीन नहीं होता कि चार एशेज टेस्ट में से दो टेस्ट केवल दो दिन में खत्म हो गए. इतनी चर्चा के बावजूद चार एशेज टेस्ट सिर्फ 13 दिन में पूरे हो गए.

भारत का क्यों किया जिक्र?

पीटरसन और कार्तिक के कमेंट इस पर थे कि उपमहाद्वीप में ऐसा होने पर भारतीय स्पिनरों और पिचों को अक्सर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ता है. 2020-21 की सीरीज के दौरान अहमदाबाद में टर्निंग पिच पर भारतीय स्पिनरों का सामना करने में इंग्लैंड फेल रहा था. जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा था कि यह पिच है या मजाक. यह खेल के साथ नाइंसाफी है.

होल्डन ने डेजर्ट वाइपर्स को दिलाई पांच विकेट से जीत, वॉरियर्स प्लेऑफ रेस से बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share