'ऐसी कैच कभी नहीं देखी', विल जैक्स ने एक हाथ से लपका स्मिथ का कैच तो माइकल वॉन हैरान! कहा - इससे बेहतर...

Ashes : विल जैक्स के अद्भुत कैच से स्मिथ 61 रन पर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन के अंत तक छह विकेट पर 378 रन बनाकर 44 रन की बढ़त बनाई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Will Jacks taking the catch of Smith

स्मिथ का कैच लेने के दौरान विल जैक्स

Story Highlights:

ASHES : स्टीव स्मिथ का विल जैक्स ने लपका बेहतरीन कैच

ASHES : स्मिथ और ग्रीन ने चौथे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की

ASHES : ब्रिसबेन में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे थे. लेकिन स्मिथ लेग साइड में शॉट खेलते ही इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी विल जैक्स के हाथों हवा में उड़ते हुए शानदार कैच का शिकार हो गए. इस वजह से स्मिथ बड़ी पारी नहीं खेल सके और 61 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने जैक्स के इस कैच को अब तक का सबसे बेहतरीन कैच बताया.

विल जैक्स के कैच पर माइकल वॉन का रिएक्शन

57वें ओवर में ब्राइडन कार्स गेंदबाजी कर रहे थे. कार्स की चौथी शॉर्ट पिच गेंद पर स्मिथ ने लेग साइड की तरफ पुल शॉट खेला. 30 यार्ड सर्किल के अंदर फील्डिंग कर रहे विल जैक्स ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से अद्भुत कैच लिया और मैदान में बैठे ऑस्ट्रेलियाई फैंस को शांत कर दिया. इस कैच की वजह से स्मिथ 85 गेंद में पांच चौके और दो छक्के से 61 रन पर आउट हुए.

माइकल वॉन ने जैक्स के कैच को लेकर कहा,

ये अब तक की सबसे बेहतरीन कैच है, जो मैंने देखी. इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता. जैक्स का मूवमेंट शानदार था.

एक ही ओवर में आउट हुए स्मिथ और ग्रीन

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 334 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 196 रन बना लिए थे. स्मिथ और ग्रीन ने चौथे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की थी. 57वें ओवर की पहली गेंद पर कार्स ने ग्रीन को बोल्ड किया, और उसी ओवर की चौथी गेंद पर स्मिथ जैक्स की कैच का शिकार हुए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 292 रन पर पांच विकेट हो गया. ग्रीन ने 78 गेंद में नौ चौके और एक छक्का लगाकर 65 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन कितने रन की लीड बनाई ?

स्मिथ और ग्रीन के विकेट गिरने के बाद विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने मोर्चा संभाला. कैरी ने 43 रन नाबाद बनाए. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 378 रन बनाकर इंग्लैंड के मुकाबले 44 रन की बढ़त हासिल कर ली. अब इंग्लैंड की टीम जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी समाप्त करने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें :- 

एलेक्स हेल्स की तूफानी पारी गई बेकार, हेटमायर और तनवीर ने नाइट राइडर्स को दी मात

विशाखापत्तनम की कैसी है पिच और इस मैदान में टीम इंडिया का कैसा है रिकॉर्ड?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share