क्या विराट कोहली वनडे में लगा पाएंगे शतकों की हैट्रिक? किस खिलाड़ी के नाम है ये रिकॉर्ड? वाइजैग वनडे से पहले जानें हैरतअंगेज आंकड़े

क्या विराट कोहली वनडे में लगा पाएंगे शतकों की हैट्रिक? किस खिलाड़ी के नाम है ये रिकॉर्ड? वाइजैग वनडे से पहले जानें हैरतअंगेज आंकड़े
शतक लगाने के बाद जश्न मनाते विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली पर सभी की नजरे हैं

विराट तीसरे वनडे में शतकों की हैट्रिक लगा सकते हैं

शनिवार को वाइजैग स्टेडियम में जब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का आखिरी वनडे शुरू होगा, तो स्टेडियम में मौजूद हर फैन और टीवी के सामने बैठे दर्शकों की नजरें सिर्फ एक शख्स पर होंगी जो हैं विराट कोहली. दोनों टीमों के बीच फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है. भारत को जीत चाहिए और विराट से एक और बड़ी पारी की उम्मीद है. लेकिन उससे भी बड़ी चर्चा ये है कि क्या विराट वनडे में लगातार तीन शतक ठोकने वाले पहले भारतीय बनेंगे? विराट कोहली पहले ही ये रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. लेकिन अब सवाल ये है कि क्या वो दोबारा ऐसा कर पाएंगे?

वनडे में लगातार तीन शतक लगाने वाले कौन-कौन?

- सबसे पहले पाकिस्तान के जहीर अब्बास ने 1982-83 में भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में 118, 105 और 103 रन बनाए थे.

- उसके बाद कुल 13 खिलाड़ी ये कारनामा कर चुके हैं.

- सबसे लंबी स्ट्रिक कुमार संगकारा की है – 2015 वर्ल्ड कप में लगातार चार शतक.

SA के खिलाफ ODI सीरीज जीतने के लिए बेताब टीम इंडिया, कोच ने बताया क्या है चैलेंज