ऑस्ट्रेलियाई स्टार को एडिलेड टेस्ट के बीच ले जाना पड़ा अस्पताल, Ashes के बाकी मैचों में खेलने पर भी मंडराया खतरा

Ashes: नाथन लायन को बैसाखियों के सहारे एडिलेड अस्पताल में जाते हुए देखा गया. वह एडिलेड टेस्ट के आख‍िरी दिन चोटिल हो गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

नाथन लायन (बीच में)

Story Highlights:

नाथन लायन एडिलेड टेस्ट से बाहर हो गए हैं.

एडिलेड टेस्ट के आख‍िरी दिन वह चोटिल हो गए थे.

Nathan Lyon injury: ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन एडिलेड टेस्ट से बाहर हो गए हैं. वह एशेज के तीसरे टेस्ट के आख‍िरी दिन मैदान पर नहीं आए. हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाकी सीरीज के लिए भी उन पर संदेह है. उन्हें एडिलेड टेस्ट के बीच अस्पताल ले जाना पड़ा. एडिलेड टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी बनने वाले 38 साल के लायन पांचवें दिन सुबह फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए.

Ind vs Pak: भारत और पाकिस्तान के बीच कब और कहां देखें एश‍िया कप का फाइनल?

फाइन लेग पर एक गेंद बचाने के लिए उन्होंने डाइव लगाई थी, लेकिन फिर धीरे से उठे और अपनी दाहिनी हैमस्ट्रिंग पकड़ने के बाद तुरंत ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा किया. वह फाइन लेग पर ही मैदान से बाहर रुक गए और मार्नस लाबुशेन से थोड़ी बात करने के बाद लंगड़ाते हुए चेंजिंग रूम की ओर चले गए.

बैसाखियों के सहारे पहुंचे अस्पताल

पांचवें दिन लंच ब्रेक से पहले चोट का स्कैन करवाने के लिए उन्हें एडिलेड ओवल से बैसाखियों के सहारे बाहर जाते देखा गया.लायन ने चौथे दिन दोपहर में तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को जीत के कगार पर पहुंचा दिया. हालांकि पांचवें दिन चोट लगने से पहले उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, क्योंकि इंग्लैंड ने शानदार संघर्ष करके मुकाबले को काफी रोमांचक बना दिया.

बाकी बचे मैचों में खेलना मुश्किल

मेलबर्न में 26 दिसंबर से चौथा टेस्ट खेला जाएगा और उस मैच के शुरू होने में सिर्फ पांच दिन बचे हैं. यानी लायन के पास पूरी तरह से फिट होने के लिए बहुत कम समय है. वहीं सिडनी में एशेज का आखिरी टेस्ट खेला जाएगा, जो चौथे टेस्ट के खत्म होने के पांच दिन बाद होगा. ऐसे में लायन का इस सीरीज के बाकी बचे मैचों में खेलना भी मुश्किल लग रहा है.

2023 में भी एशेज के दौरान हुए थे चोटिल

अब तक के सबसे महान स्पिनरों में से एक लायन को 2023 एशेज के दूसरे टेस्ट के दौरान पिंडली में चोट लग गई थी, जो इंग्लैंड के 2-2 से सीरीज़ ड्रॉ करने में एक बड़ा कारण था. उन्होंने इस सीरीज के पहले टेस्ट में सिर्फ दो ओवर फेंके और फिर ब्रिस्बेन में दूसरे टेस्ट से बाहर किए जाने के बाद कहा कि उन्हें "बहुत बुरा" महसूस हुआ.

गिल और अगरकर के बीच BCCI मीटिंग के बाद क्या बात हुई? पूरा मामला आया सामने

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share