ट्रेविस हेड को दोहरा शतक न बनाने पर पत्रकारों ने किया ट्रोल, बैटर का जवाब हुआ वायरल

ट्रेविस हेड से जब ये पूछा गया कि वो टेस्ट में दोहरा शतक क्यों नहीं बना पा रहे हैं तो इसपर सभी हंसने लगे. इसके बाद उन्होंने कहा कि वो जितना भी रन बना रहे हैं वो सही है और वो इससे खुश हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शतक के बाद बैट पर हलमेट लगा जश्न मनाते ट्रेविस हेड (photo: getty)

Story Highlights:

ट्रेविस हेड प्रेसबॉक्स के भीतर ट्रोल हो गए

हेड से पूछा गया कि वो दोहरा शतक क्यों नहीं बना पा रहे हैं

ट्रेविस हेड उस वक्त ट्रोल हो गए जब उन्हें ये कहा गया कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक दोहरा शतक नहीं बनाया है. इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट की दूसरी पारी में हेड ने टेस्ट में 7वीं बार 150 का स्कोर पार किया. लेकिन इस बार भी वो दोहरा शतक बनाने से चूक गए. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने इस आंकड़े को बेकार बताया जिसके बाद प्रेस बॉक्स में सभी हंसने लगे. हेड ने आगे कहा कि, उन्हें इससे बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता.

क्या विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर की गलती

मुझे फर्क नहीं पड़ता: हेड

ट्रेविस हेड ने कहा कि, मैं 160-170 से खुश हूं ना कि 0 से 10. इसलिए मैं शिकायत नहीं कर सकता. मुझे इस सीरीज में कई मौके मिले थे, लेकिन मुझे कोई चिंता नहीं. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में हेड ओपनिंग करते हैं. ये टेस्ट क्रिकेट में सबसे मुश्किल काम है. क्योंकि कई बार जब कंडीशन मुश्किल होते हैं तो आपको रन बनाने में दिक्कतें आती हैं.

मुझे ओपनिंग करना पसंद है: हेड

ट्रेविस हेड ने कहा कि, उस्मान ख्वाजा की जगह मैंने ओपनिंग की. ऐसे में मुझे ये पसंद है और मैं टीम में अपना अहम योगदान देना चाहता हूं. हेड ने ये सब 12वीं टेस्ट सेंचुरी लगाने के बाद कही. हेड इस सीरीज में 600 रन से ज्यादा बना चुके हैं. उन्होंने आगे कहा कि, पिछले कुछ समय में हम लाबुशेन, स्मिथ का नाम सुन रहे थे. लेकिन अब इसमें हेड भी शामिल हो गए हैं. ऐसे में इन लोगों के आसपास बैटिंग करने से मैंने काफी कुछ सीखा.

बता दें कि ख्वाजा एशेज का फाइनल टेस्ट खेल रहे हैं. ऐसे में हेड ने कहा कि, वो शायद ओपनर ही रहें. वहीं ऑस्ट्रेलिया को साल 2026 के मध्य तक टेस्ट नहीं खेलना है. हेड ने आगे बताया कि, बाकी सबकुछ लीडरशिप ग्रुप, सेलेक्टर्स पर निर्भर करता है कि वो टीम को किस तरह रखते हैं और कैसी तैयारी करते हैं.

पंजाब किंग्स में शामिल बल्लेबाज का धमाका, बनाया तीसरा सबसे तेज 150 प्लस स्कोर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share