क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा का बचाव किया है. उस्मान ख्वाजा ने एशेज के पहले टेस्ट में ओपनिंग नहीं की. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उनकी पीठ अकड़ चुकी है. इस बीच कई फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स ने उन्हें ट्रोल किया और कहा कि, आप टेस्ट से ठीक पहले गोल्फ कैसे खेल सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान जब लगातार विकेट गिर रहे थे तब उम्मीद की जा रही थी कि उस्मान आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और वो ओपनिंग के लिए नहीं उतरे.
ADVERTISEMENT
AUS vs ENG: इंग्लिश बल्लेबाज को कैच आउट देने पर विवाद, देखिए Video
समय हो गया था पूरा
बता दें कि एक बल्लेबाज को क्रीज पर आने के लिए 8 मिनट का समय मिलता है. ऐसे में अगर आप ये 8 मिनट बर्बाद कर देते हैं तो इसके बाद आप उस नंबर पर बैटिंग के लिए नहीं आ सकते. इसका नतीजा ये रहा कि फिर दूसरे बैटर को मैदान पर उतरना पड़ा. मार्नस लाबुशेन ने पारी की शुरुआत की लेकिन दो गेंद पर डक आउट हो गए. फिर स्टीव स्मिथ को नंबर तीन और ख्वाजा को नंबर 4 पर आना पड़ा. लेकिन ख्वाजा 6 गेंद ही खेल पाए और पवेलियन लौट गए.
टॉम मूडी ने लगाई क्लास
बता दें कि अब पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि, बेहद ही खराब मैनेजमेंट, दिन के अंत में जब आप सोचते हैं कि आपका खिलाड़ी बैटिंग के लिए आएगा क्योंकि आपकी टीम के 8 विकेट गिर चुके हैं. ऐसे में जब ऐसा नहीं होता है तो झटका लगता है. ये जोक ही है. वो आपके सबसे अनुभवी टॉप ऑर्डर बैटर हैं. हमें ख्वाजा की जरूरत है.
बता दें कि वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लैमेन ने इसे निराशा बताया. उन्होंने आगे कहा कि, हमें पहली गेंद खेनलने के लिए उनकी जरूरत थी.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्या कहा
बता दें कि, ख्वाजा ने गुरुवार को ऑप्शनल ट्रेनिंग छोड़कर गोल्फ खेला था, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा कि उनकी पीठ में अकड़न की समस्या पहले से थी. ग्रीनबर्ग ने SEN रेडियो पर कहा, “पिछले कुछ सालों से गोल्फ खेलना उनके लिए फायदेमंद रहा है.” “मैच से एक दिन पहले कई खिलाड़ी गोल्फ खेलते हैं, इसमें कुछ असामान्य नहीं है. लोग कहते हैं कि क्रिकेट दिमाग का खेल है, इसलिए होटल में रहने या ट्रेनिंग करने के अलावा थोड़ा बाहर समय बिताना बहुत जरूरी होता है.” ग्रीनबर्ग ने बताया कि मिचेल स्टार्क भी ख्वाजा के साथ गोल्फ खेलने गए थे और फिर इंग्लैंड की पहली पारी में उन्होंने 7 विकेट लिए थे.
उन्होंने कहा, “मैंने देखा कि मिच स्टार्क उनके साथ गोल्फ खेलने गए थे, फिर भी उनकी गेंदबाजी पर कोई असर नहीं पड़ा.” “क्या गोल्फ खेलने से उनकी पीठ की समस्या हुई? मुझे व्यक्तिगत रूप से ऐसा बिल्कुल नहीं लगता. उस्मान बहुत अनुभवी खिलाड़ी हैं. वे अपनी बॉडी को अच्छी तरह समझते हैं और यह भी जानते हैं कि मैच के लिए खुद को कैसे तैयार करना है. उन्होंने लंबे समय तक ऐसा किया है. इसलिए गोल्फ को उनकी चोट से जोड़ना बिल्कुल गलत है.”
संजू सैमसन का चेन्नई सुपर किंग्स और एमएस धोनी को लेकर बड़ा खुलासा
ADVERTISEMENT










