AUS vs ENG: इंग्लिश बल्लेबाज को कैच आउट देने पर विवाद, बल्ले-गेंद में दिखी दूरी, थर्ड अंपायर ने फैसला करने में लिए 4 मिनट, देखिए Video

AUS vs ENG: इंग्लिश बल्लेबाज को कैच आउट देने पर विवाद, बल्ले-गेंद में दिखी दूरी, थर्ड अंपायर ने फैसला करने में लिए 4 मिनट, देखिए Video
jamie smith

Story Highlights:

जैमी स्मिथ को 15 रन के स्कोर पर आउट दिया गया.

मैदानी अंपायर नितिन मेनन ने जैमी स्मिथ को नॉट आउट कहा था.

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में विवाद हो गया. पर्थ टेस्ट के दौरान इंग्लैंड की दूसरी पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ को विकेट के पीछे कैच आउट दिया गया. लेकिन गेंद और बल्ले के बीच कनेक्शन नहीं दिख रहा था और स्निकोमीटर में जो आवाज आ रही थी वह भी फ्रेम के हिसाब से मैच नहीं हो रही थी. ऑस्ट्रेलिया की अपील पर मैदानी अंपायर नितिन मेनन ने जैमी स्मिथ को नॉट आउट दिया था लेकिन थर्ड अंपायर शरफुद्दौला सैकट ने स्मिथ को आउट करार दिया. इस नतीजे पर इंग्लिश फैंस ने तीखी प्रतिक्रिया दी और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के खिलाफ बूइंग की.

स्मिथ के खिलाफ ब्रेंडन डॉगेट की गेंद पर 28वें ओवर में कैच की अपील हुई. विकेटकीपर एलेक्स कैरी और शॉर्ट लेग पर खड़े ट्रेविस हेड ने फौरन आउट की अपील की. लेकिन नितिन मेनन ने इसे ठुकरा दिया. स्टीव स्मिथ ने फौरन डीआरएस लिया. इसमें जैसे ही गेंद बल्ले और ग्लव्ज के पास से गुजरी वैसे ही इंग्लिश बल्लेबाज पवेलियन की तरफ जाने लगा. लेकिन फिर जब देखा कि स्निको के फ्रेम मैच नहीं कर रहे हैं तब वे रुक गए. रिप्ले में दिखा कि गेंद बल्ले और ग्लव्ज के पास से जा रही थी लेकिन उसके आगे जाने के बाद स्निको दिख रहा था. ऐसे में संदेह हुआ कि शायद गेंद बल्ले या ग्लव्ज को बिना छुए ही आ गई हो.

थर्ड अंपायर को फैसला देने में लगे 4 मिनट से ज्यादा

 

थर्ड अंपायर ने काफी देर तक अलग-अलग एंगल से चैक किया. उन्होंने फैसला लेने से पहले चार मिनट से ज्यादा का वक्त लगाया. आखिर में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में फैसला दे दिया. यह नतीजा देखकर इंग्लिश फैंस बिफर पड़े. उन्होंने बूइंग की और नाराजगी जाहिर की. स्मिथ को 15 रन के निजी स्कोर पर वापस जाना पड़ा. थर्ड अंपायर के फैसले पर इसलिए भी सवाल उठे कि ठोस सबूत मिलने पर ही मैदानी अंपायर के फैसले को बदला जाता है. स्मिथ के मामले में ऐसा नहीं था. डीआरएस में कुछ साफ नहीं था.

कमेंटेटर ने स्मिथ को अंपायर के फैसले के लिए ठहराया दोषी

 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क वॉ ने कमेंट्री के दौरान कहा कि थर्ड अंपायर के फैसले की एक वजह जैमी स्मिथ का शुरू में पवेलियन के लिए रवाना होना रहा. उन्होंने कहा कि अगर वह क्रीज पर डटे रहते तो अंपायर को लगता कि वह आउट नहीं है. अगर अंपायर को फैसला लेने में इतना समय लगता है तो इसका मतलब है कि वहां संदेह है. पर स्मिथ आगे बढ़ गए तब अंपायर संतुष्ट हो गए.