Ashes: लाबुशेन-स्टोक्स में तीखी भिड़ंत, खूब चले जुबानी तीर, इंग्लैंड कप्तान ने विकेट लेकर जीती बाजी, देखिए Video

Ben Stokes-Labuschagne Fight: सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान बेन स्टोक्स और मार्नस लाबुुशेन के बीच में टकराव हुआ. दोनों के बीच अच्छी-खासी बात हुई और इस दौरान इंग्लिश कप्तान ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के कंधे पर हाथ रखा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

सिडनी टेस्ट के दौरान मार्नस लाबुशेन और बेन स्टोक्स के बीच जुबानी झड़प हुई. (Photo: Videograb)

Story Highlights:

बेन स्टोक्स और मार्नस लाबुशेन के बीच ऑस्ट्रेलियाई पारी के 29वें ओवर में तकरार हुई.

मार्नस लाबुशेन का विकेट बाद में बेन स्टोक्स ने ही लिया.

Ben Stokes-Labuschagne Fight: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सिडनी में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन बेन स्टोक्स और मार्नस लाबुशेन के बीच तकरार हो गई. दोनों के बीच जुबानी हमले हुए. हालांकि बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को आउट कर आखिर में बाजी मारी. उन्होंने लाबुशेन को जैकब बेथेल के हाथों कैच कराया. ऑस्ट्रेलियाई पारी के 29वें ओवर के बाद दोनों के बीच झड़प हुई थी. ट्रेविस हेड ने इंग्लिश कप्तान की गेंदों पर लगातार चौके लगाए और इसके बाद गर्मागर्मी हुई. 

वैभव सूर्यवंशी का साउथ अफ्रीका में तूफान, 24 गेंद में ठोके 10 छक्के

स्टोक्स और लाबुशेन एक दूसरे से कुछ कहते हुए दिखाई दिए. इसके बाद इंग्लिश कप्तान 'चुप रहो' कहते सुनाई दिए. वे फिर दूसरी दिशा में जाते दिखे मगर लाबुशेन ने कुछ कहा तो वापस आए. इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के कंधे पर हाथ रखा और कुछ कहा. इस दौरान अंपायर एहसान रजा भी उनके पास आ गए.

कमेंटेटर्स ने स्टोक्स-लाबुशेन के टकराव पर क्या कहा

 

कमेंट्री बॉक्स में बैठे एडम गिलक्रिस्ट ने इस घटना को लेकर कहा, 'थोड़ी तनातनी हो गई, हो सकता है कि यह पांचवां टेस्ट है और सभी थोड़े थक गए हैं. ऐसा लगता है कि कुछ बात के बाद मामला निपट गया लेकिन किसी बात ने स्टोक्स का ध्यान खींचा और वह फिर से मार्नस के पास गए. उन्होंने उनके कंधे पर हाथ रखा. मुझे नहीं पता कि ऐसा मामला शांत करने को किया गया लेकिन लगता है कि मामला जटिल था. क्या आप किसी तरह से विरोधी खिलाड़ी को छू सकते हैं.'

स्टोक्स ने किया लाबुशेन का शिकार

 

स्टोक्स ने बाद में लाबुशेन को आउट किया. ऑस्ट्रेलियाई पारी के 31वें ओवर में उन्होंने इस बल्लेबाज को गली में बेथेल के हाथों कैच कराया. लाबुशेन 48 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद स्टोक्स ने लाबुशेन के जाने की दिशा में देखा लेकिन कुछ कहा नहीं.

एशेज सीरीज में शुरुआती मैचों के दौरान दोनों टीमें के खिलाड़ियों में जुबानी जंग हुई थी. जोफ्रा आर्चर और स्टीव स्मिथ के बीच तनातनी देखी गई थी. इसके अलावा छुटपुट घटनाएं हुईं. इसके बाद सिडनी टेस्ट में यह बड़ा मामला हुआ.

क्या विराट कोहली रेलवेज के खिलाफ नहीं खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी का मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share