WTC Points Table 2025-27 Update : एशेज सीरीज की समाप्ति के साथ नंबर वन पर ऑस्ट्रेलिया, जानिए किस पायदान पर है इंग्लैंड ?

WTC Points Table 2025-27 Update : ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज 4-1 से जीती, नंबर 1 बनी रही और न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर, जानिए किस स्थान पर है इंग्लैंड की टीम.

Profile

SportsTak

अपडेट:

The Australian team pose

एशेज सीरीज जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम

Story Highlights:

WTC Points Table 2025-27 Update : ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में इंग्लैंड को 4-1 से हराया।

WTC Points Table 2025-27 Update : ऑस्ट्रेलिया WTC 2025-27 में शीर्ष स्थान पर बरकरार

WTC Points Table 2025-27 Update: पांच टेस्ट मैचों की एशेज़ सीरीज समाप्त हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर पर दबदबा बनाते हुए इंग्लैंड को 4-1 से मात दी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंकतालिका में नंबर वन का स्थान बनाए रखा. वहीं इंग्लैंड की टीम को चार हार का सामना करना पड़ा और वह सातवें पायदान पर ही बनी रही.

ऑस्ट्रेलिया का 4-1 से सीरीज जीत के बाद क्या है जीत प्रतिशत ?

एशेज़ सीरीज की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 100 जीत प्रतिशत के साथ नंबर एक पर थी. लेकिन मेलबर्न के मैदान में इंग्लैंड ने बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतने के कारण ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 100 नहीं रहा. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं और सिडनी टेस्ट के बाद उसका जीत प्रतिशत 85.71 से बढ़कर 87.50 हो गया है. इस वजह से उनकी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर वन पर बनी हुई है. वहीं तीन टेस्ट में दो जीत और एक ड्रॉ के साथ न्यूजीलैंड की टीम 77.78 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे पायदान पर है.

सिडनी में भी ऑस्ट्रेलिया का दबदबा, 4-1 से एशेज सीरीज जीत अंग्रेजों को खदेड़ा

इंग्लैंड का क्या हुआ ?

इंग्लैंड की टीम को एशेज़ सीरीज के दौरान पांच टेस्ट मैचों में चार हार का सामना करना पड़ा. इसके चलते इंग्लैंड को 1-4 से हार मिली और टीम सातवें पायदान पर बनी रही. इंग्लैंड ने अब तक 10 मैचों में केवल तीन जीत दर्ज की हैं जबकि छह हार के साथ उनकी टीम 31.67 जीत प्रतिशत के साथ बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज से ऊपर है. इस एशेज़ हार के कारण इंग्लैंड के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल की राह भी अब काफी कठिन हो गई है.

एशेज सीरीज की समाप्ति के बाद डब्ल्यूटीसी अंकतालिका का हाल :-

स्थान टीम मैच जीते हारे ड्रॉ रद्द अंक जीत प्रतिशत 
1 ऑस्ट्रेलिया 8 7 1 0 0 84 87.50
2 न्यूजीलैंड 3 2 0 1 0 28 77.78
3 साउथ अफ्रीका 4 3 1 0 0 36 75.00
4 श्रीलंका 2 1 0 1 0 16 66.67
5 पाकिस्तान 2 1 1 0 0 12 50.00
6 भारत 9 4 4 1 0 52 48.15
7 इंग्लैंड 10 3 6 1 2 38 31.67
8 बांग्लादेश 2 0 1 1 0 4 16.67
9 वेस्ट इंडीज 8 0 7 1 0 4 4.17

 

तिलक वर्मा की सर्जरी हुई सफल, T20 World Cup 2026 से बाहर होने का मंडराया संकट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share