WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया को 82 रन से मिली जीत के बाद WTC पाइंट्स टेबल में क्या हुई हलचल, जानें सबकुछ

WTC पाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया को कोई नुकसान नहीं हुआ है और इस साइकिल के सभी 6 मैच टीम ने जीते हैं. टीम के पाइंट्स 62 हैं और पाइंट्स प्रतिशत 100 है. भारत छठे नंबर पर है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जोश टंग को आउट करने के बाद जश्न मनाती ऑस्ट्रेलियाई टीम (PHOTO: getty)

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है

भारत छठे नंबर पर है

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में 82 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने एशेज अपने नाम कर ली है. अभी 2 मैच खेले जाने हैं और इंग्लैंड को अपनी लाज बचाने के लिए पूरा जोर लगाना होगा. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट पर्थ, दूसरा ब्रिस्बेन और तीसरा अब एडिलेड में गंवा दिया है. बेन स्टोक्स एंड कंपनी पर अब 5-0 से व्हाइटवॉश होने का दबाव है.

एशेज गंवाने के बाद बेन स्टोक्स पूरी टीम पर भड़के, जानें किसे बनाया निशाना

1. ऑस्ट्रेलिया 6 6 0 0 72 0 100.00
2. दक्षिण अफ्रीका 4 3 1 0 36 0 75.00
3. न्यूजीलैंड 2 1 0 1 16 0 66.67
4. श्रीलंका 2 1 0 1 16 0 66.67
5. पाकिस्तान 2 1 1 0 12 0 50.00
6. भारत 9 4 4 1 52 0 48.15
7. इंग्लैंड 8 2 5 1 26 2 27.08
8. बांग्लादेश 2 0 1 1 4 0 16.67
9. वेस्टइंडीज 7 0 6 1 4 0 4.76

WTC पाइंट्स टेबल में क्या हुई हलचल?

ऑस्ट्रेलिया की टीम को फायदा मिला है और उन्होंने बिना कोई पाइंट गंवाए टॉप पायदान पर कब्जा किया हुआ है. एडिलेड की जीत उनकी इस साइकिल की लगातार छठी जीत थी. इससे टीम के 72 पाइंट्स और 100 पाइंट्स प्रतिशत हो चुके हैं. डिफेंडिंग चैंपियन साउथ अफ्रीका दूसरे पायदान पर है. टीम ने 4 में से 3 टेस्ट जीते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ टीम ने 1-1 से ड्रॉ खेला था. और फिर इसके बाद भारत के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीत हासिल की.

साउथ अफ्रीका का पाइंट्स प्रतिशत 75 है. तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है. न्यूजीलैंड की टीम का एक मैच टाई और एक मैच टीम ने जीता था. इससे टीम का पाइंट्स प्रतिशत 66.67 का है. श्रीलंका की टीम चौथे पायदान पर है. टीम का पाइंट्स प्रतिशत 66.67 का है. इस टीम ने भी एक जीत, एक टाई खेला है. पाकिस्तान की टीम 50 पाइंट्स प्रतिशत के साथ 5वें पायदान पर है. टीम के कुल 12 पाइंट्स हैं. टीम ने 2 टेस्ट खेले हैं जिसमें एक में जीत और एक में हार मिली है.

छठे पायदान पर भारत

दक्षिण अफ्रीका से घरेलू सीरीज में हार के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में छठे नंबर पर खिसक गया है. 9 टेस्ट खेलने के बाद भारत का पाइंट प्रतिशत अब 48.15 रह गया है. इंग्लैंड इस साइकिल में पांचवीं हार के बाद भी सातवें स्थान पर बना हुआ है. आठ टेस्ट खेलकर उनके पास 26 अंक हैं और PCT 27.08 है.

पाइंट्स टेबल के आखिर में बांग्लादेश आठवें नंबर पर (16.67 PCT) और वेस्टइंडीज नौवें नंबर पर (4.76 PCT) हैं.

पॉइंट्स का सिस्टम

जीत पर – 12 अंक

टाई पर – 6 अंक

ड्रॉ पर – 4 अंक

टीमों की रैंकिंग अंकों के प्रतिशत के हिसाब से होती है. टॉप दो टीमें 2027 के फाइनल में पहुंचेंगी. अगर ओवर रेट धीमा रहा तो अंक काट लिए जाते हैं.

ब्रेंडन मैक्कलम पर इंग्लिश फैंस का हमला, हेड कोच ने भी हार के बाद मानी अपनी गलती

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share