Ashes 2021-22: ब्रिस्बेन में पहले टेस्ट पर मंडराया ये बड़ा खतरा, बिना गेंद डाले मैच को किया जा सकता है रद्द

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

नई दिल्ली। एशेज सीरीज की शुरुआत 8 दिसंबर से होने वाली है. हालांकि, हाल के रिपोर्ट्स के अनुसार, यह बताया गया है कि ब्रिस्बेन में पहला टेस्ट पूरी तरह से धुल सकता है. यह खतरा पहले चार दिनों में बदलते मौसम के कारण आया है. बारिश ने हाई-प्रोफाइल सीरीज से पहले इंग्लैंड की तैयारियों को प्रभावित किया था. पिछले हफ्ते क्वींसलैंड में, टीम लायंस के साथ अपने तीन दिवसीय मैच में केवल 29 ओवर ही खेल पाई थी. ब्रिस्बेन में मंगलवार और बुधवार को जबर्दस्त तूफान आया, इसलिए टीम के खुद के वॉर्मअप मैच में कोई भी ओवर फेंका नहीं जा सका.


8 दिसंबर से सीरीज की शुरुआत

सीरीज का पहला टेस्ट 8 दिसंबर को गाबा में खेला जाएगा. खराब मौसम ने पहले ही जो रूट की अगुवाई वाली टीम को अभ्यास मैच नहीं खेलने दिया और अगर शुरुआती पूर्वानुमान सही साबित होता है, तो यह पहले टेस्ट को भी प्रभावित कर सकता है. यहां तक ​​कि टेस्ट मैच के दौरान ईस्ट कोस्ट में भीषण बारिश होने वाली है. अगर पहला टेस्ट धुल जाता है तो इसका मतलब यह भी होगा कि इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को भी खेल का पर्याप्त समय नहीं मिलेगा. उन्होंने पहले अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लिया था और उंगली की चोट से भी उबर रहे थे. हालांकि, इंग्लैंड अगर इस मैदान पर अपने रिकॉर्ड को देखे तो यहां टीम को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है.


इंग्लैंड का रिकॉर्ड अच्छा


इंग्लैंड ने पिछली बार 1986 में इस वेन्यू पर एक टेस्ट जीता था जब इयान बॉथम ने 138 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाई थी. इसके बाद टीम ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक यादगार ड्रॉ दर्ज किया था. एलिस्टेयर कुक ने 235 रनों की नाबाद पारी खेलकर किले पर कब्जा किया था.


ऑस्ट्रेलिया के लिए, पैट कमिंस टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि स्टीव स्मिथ को डिप्टी नियुक्त किया गया था. दक्षिण अफ्रीका में 2018 सैंडपेपर स्कैंडल के कारण बैन होने के बाद अब स्मिथ को टीम में कोई बड़ा रोल दिया गया है. एशेज सीरीज को दुनिया का दो देशों के बीच सबसे बड़ा टूर्नामेंट कहा जाता है, ऐसे में फैंस इस सीरीज के लिए काफी उत्साहित हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share