नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा और बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच जारी है. लेकिन इसमें खलबली तब मची जब मैच शुरू होने में आधे घंटे की देरी हुई. इसके बारे में पता चला की इंग्लैंड के लिए बुरी खबर आई है. उसकी टीम के दो सपोर्ट स्टाफ सदस्य व दो सदस्यों के फैमिली मेंबर कोरोना संक्रमित पाए गए है. जिसके चलते इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों का आनन-फानन में आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया और सबका नतीजा निगेटिव आने के बाद ही टीम के खिलाड़ी मैदान में उतर सके. हालांकि किस सदस्य या खिलाड़ी के फैमिली मेंबर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उनके नाम अभी सामने नहीं आए हैं.
ADVERTISEMENT
कोरोना के सायें तले शुरू हुआ मैच
इस तरह मेलबर्न में मंडराते कोरोना के सायें के बीच तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ. इस मामले की जानकारी देते हुए इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्वीट किया,‘‘ हमारे खिलाड़ियों को खेलने की मंजूरी मिल गई है और वे सभी मैदान पर हैं.’’ मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 10: 30 पर शुरू होना था. इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्वीट किया था, ‘‘इंग्लैंड टीम और प्रबंधन इस समय टीम होटल में आरएफटी कोरोना जांच के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि टीम के परिजनों के समूह में एक पॉजिटिव मामला आया है.’’
सभी खिलाड़ी निकले कोरोना निगेटिव
वहीं इस पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बाद में एक बयान में कहा,‘‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बताया गया है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सहयोगी स्टाफ के दो सदस्य और दो सदस्यों के फैमिली मेंबर कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. वे आइसोलेशन में हैं. इसके बाद सारे खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ का रैपिड एंटीजेन टेस्ट कराया गया और सब नेगेटिव आए हैं. इंग्लैंड क्रिकेट टीम का भी पीसीआर टेस्ट कराया गया. दोनों टीमें खेलते समय अतिरिक्त सावधानी बरतेंगी.’’
इंग्लैंड ने किया पलटवार
वहीं मैच की बात करें तो पहले दिन ही इंग्लैंड की पूरी टीम को सस्ते में समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 150 से ज्यादा रन बना लिए थे. इससे पहले इंग्लैंड की पूरी टीम 65.1 ओवर में 185 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और नाथन लायन ने 3-3 विकेट लिए थे. जबकि खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए थे और उसने पहली पारी के आधार पर 40 रन की बढ़त हासिल कर ली थी. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दूसरे दिन शानदार वापसी की और जेम्स एंडरसन तीन विकेट चटका चुके थे.
ADVERTISEMENT









