इंग्लैंड के बल्लेबाज की आंधी, सिर्फ चौके- छक्कों से बना डाले 88 रन, उड़ाया द हंड्रेड का सबसे तेज सैकड़ा

इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड (The Hundred) टूर्नामेंट का हर मैच धमाकेदार साबित हो रहा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड (The Hundred) टूर्नामेंट का हर मैच धमाकेदार साबित हो रहा है. रविवार को सदर्न ब्रेव (Southern Brave) और ओवर इंविंसिबल (Invinsible) के बीच मुकाबला था जिसमें ओवल की टीम ने 18 गेंद रहते ही 7 विकेट से इस मैच पर कब्जा कर लिया. ओवल की जीत में जिस एक बल्लेबाज की पारी का सबसे बड़ा योगदान रहा वो विल जैक्स (Will Jacks) थे. विल ने द हंड्रेड टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक जड़ तहलका मचाा दिया.

 

विल का बवाल
सदर्न ब्रेव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंद में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए थे. जवाब में ओवल इन्विंसिबल ने3 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. विल ने उस वक्त नया इतिहास बना दिया जब उन्होंने 47 गेंद पर टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक जड़ा. जैक्स ने द हंड्रेड में विल स्मीड (101) की सबसे बड़ी पारी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. स्मीड ने बर्मिंघम फीनिक्स के लिए 4 दिन पहले शतकीय पारी खेली थी.

 

टॉपली का भी कमाल
जैक्स ने अपनी पारी में 10 चौके और 8 चौके लगाए. इस तरह इस बल्लेबाज ने सिर्फ चौकों- छक्कों से ही 88 रन बना लिए. द हंड्रेड के पहले एडिशन में एक भी शतक नहीं लगा था लेकिन इस साल अब तक दो शतक आ चुके हैं. जैक्सी ने अपनी पारी की बदौलत ओवल को जीत दिला दी. कप्तान सैम बिलिंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. और रीस टॉपली ने इसका पूरा फायदा उठाया और तीन विकेट लिए. सदर्थ ब्रेव ने 14 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद सिर्फ मार्कस स्टोइनिस का बल्ला बोला और उन्होंने 37 रन बनाए. इसके बाद टिम डेविड आए और 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके अलावा और कोई कुछ नहीं कर पाया. टीम ने इस तरह 6 विकेट के नुकसान पर कुल 137 रन बनाए.

 

ओवल इंविंसिबल्स की बात करें तो जेसन रॉय बिना खाता खोले आउट हो गए. लेकिन विल जैक्स ने अकेले पारी को संभाला और 82 गेंद की मदद से टीम को जीत दिला दी. ओवल ने 3 विकेट खोकर 142 रन बनाए.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share