U19 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होने पर बांग्लादेश बौखलाया, ICC पर लगाया ये बड़ा आरोप

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश का सफर सुपर सिक्स स्टेज में इंग्लैंड से हार के बाद समाप्त हो गया.\ टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद बांग्लादेश ने आईसीसी पर खराब शेड्यूल और अत्यधिक बस ट्रैवल का आरोप लगाया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Players of Bangladesh huddle

बांग्लादेश की अंडर 19 टीम के खिलाड़ी

Story Highlights:

U19 वर्ल्ड कप 2026 जिम्बाब्वे और नामीबिया में जारी

इंग्लैंड से हार के बाद बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर

U19 World Cup 2026 : आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 इन दिनों जिम्बाब्वे और नामीबिया में जारी है. सुपर सिक्स स्टेज के दौरान बांग्लादेश की टीम जैसे ही इंग्लैंड के खिलाफ मैच हारी, उसका सफर इस टूर्नामेंट में समाप्त हो गया. अब उसे अंतिम मुकाबला जिम्बाब्वे से सिर्फ खानापूर्ति के लिए खेलना है. ऐसे में बांग्लादेश ने बाहर होते ही आईसीसी पर आरोप लगाया है कि खराब शेड्यूल के चलते उन्हें अधिक ट्रेवल करना पड़ा, जिसका असर उनके अभियान पर भी पड़ा.

बांग्लादेश के हबीबुल बशर ने क्या कहा ?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेम डेवलपमेंट कोऑर्डिनेटर हबीबुल बशर ने द डेली स्टार से बातचीत में बताया कि इस बार आईसीसी ने खिलाड़ियों को हवाई यात्रा नहीं, बल्कि सिर्फ बस से ट्रेवल करने की अनुमति दी, जिसके चलते कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. बशर ने कहा,

मेरे ख्याल से इंग्लैंड और इंडिया के खिलाफ मैचों के दौरान आईसीसी ने हमारी कैलकुलेशन खराब की. यह शेड्यूल ऐसा है, जिसे मैं हाईलाइट करना चाहता हूं, फिर भले ही लोगों को क्यों न लगे कि मैं बहाना बना रहा हूं. इस बार आईसीसी ने एयर ट्रेवल पर बैन लगा रखा था और सभी टीमों को बस से चार घंटे या फिर नौ घंटे तक का सफर करना पड़ा.

बशर ने आगे कहा,

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अभ्यास मैचों के बाद अपने खर्च पर भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैचों के लिए एयर ट्रेवल किया. छह जनवरी को टीम जिम्बाब्वे पहुंची और उसके बाद 10 और 13 जनवरी को दो अभ्यास मैच खेले. इसके बाद हमारा एक मैच मासविंगो में था और दूसरा फिर हरारे में. दोनों शहरों के बीच चार घंटे की दूरी थी. इसके बाद बांग्लादेश की टीम को हरारे से बुलावायो जाना पड़ा, जो नौ घंटे की बस यात्रा थी.

बांग्लादेश ने खुद से उठाया एयर ट्रेवल का खर्च 

हरारे में भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच होने थे, इसलिए हमने नौ घंटे की ड्राइव से बचने के लिए अपने बोर्ड की मदद से एयर ट्रेवल किया. लेकिन भारत के खिलाफ मैच बारिश के कारण हार गए, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच भी बारिश की वजह से रद्द हो गया.

WPL 2026: 3 मैच, 4 टीम और 2 जगह, डब्ल्यूपीएल प्लेऑफ की रेस हुई रोचक

क्या बांग्लादेश के लिए ट्रेवल बना थकान का कारण ?


भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैचों के बाद बांग्लादेश को फिर से हरारे लौटना पड़ा और 23 जनवरी को अमेरिका के खिलाफ मुकाबला खेलकर जीत दर्ज की. इस जीत के साथ बांग्लादेश ने सुपर सिक्स में जगह बनाई, जिसके बाद उसे फिर से बुलावायो ट्रेवल करना पड़ा और 26 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ सुपर सिक्स का मैच खेलना पड़ा. हालांकि, इस मुकाबले में बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही सुपर सिक्स में उनका सफर समाप्त हो गया.

अब बांग्लादेश की टीम को बुलावायो से फिर हरारे लौटकर 31 जनवरी को जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी मैच खेलना है, लेकिन टीम पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है.

यूपी वॉरियर्ज की प्लेऑफ की उम्मीदों को लगा धक्का, तूफानी बल्लेबाज WPL से बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share