बांग्लादेश टीम का अंडर-19 वर्ल्ड कप में अभियान खत्म हो गया है. सुपर सिक्स में बांग्लादेश का प्रदर्शन काफी खराब रहा और उसने तीन में से दो मैच गंवा दिया. जबकि एक मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया. बांग्लादेश के ग्रुप दो में भारत और इंग्लैंड ने पहले ही छह पॉइंट हासिल कर लिए और इसी के साथ बांग्लादेश की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद पूरी तरह से खत्म हो गई. टीम के खराब प्रदर्शन के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पर गलत शेड्यूलिंग का आरोप लगाया है और कहा है कि टूर्नामेंट के दौरान बार-बार ट्रैवल करने से टीम पर असर पड़ा.
ADVERTISEMENT
कोहली की इंस्टाग्राम पर वापसी, रातभर गायब रहने के बाद फिर से एक्टिव हुआ अकाउंट
बांग्लादेश बोर्ड ने ऐसे समय पर यह आरोप लगाया, जब BCB पहले से ही T20 वर्ल्ड कप के लिए सीनियर नेशनल टीम को भारत न भेजने के अपने फैसले के बाद ICC के साथ मतभेद में था, जिसके बाद बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया था. अब BCB के गेम डेवलपमेंट कोऑर्डिनेटर हबीबुल बशर ने वर्ल्ड कप के दौरान U19 टीम के ट्रैवल प्लान को लेकर चिंता जताई. हबीबुल ने बांग्लादेश के न्यूज आउटलेट द डेली स्टार को बताया कि अप्रोच से ज़्यादा, मुझे लगता है कि हमारी कैलकुलेशन में कमी थी (इंग्लैंड और भारत के खिलाफ), लेकिन यह (ट्रैवल शेड्यूल) कुछ ऐसा है जिसे मैं हाईलाइट करना चाहता हूं, भले ही लोगों को लगे कि मैं बहाने बना रहा हूं.
इंटरनल फ्लाइट का खर्च
उन्होंने आगे कहा कि भारत के खिलाफ मैच से पहले प्लेयर्स को ज़्यादा थकने से बचाने के लिए, BCB ने असल में अपनी जेब से एक इंटरनल फ्लाइट का खर्च उठाया, क्योंकि बस का सफर बहुत लंबा था और डायरेक्ट फ्लाइट्स कम थीं. द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश के हेड कोच नवीद नवाज और कई खिलाड़ियों ने शेड्यूल को लेकर निराशा जताई.
टीम को अपने पहले ग्रुप मैच से पहले बस से लगभग नौ घंटे का सफर करके हरारे से बुलावेयो जाना पड़ा. भारत और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैचों की अहमियत को देखते हुए BCB ने इंटरनल फ्लाइट का इंतजाम किया और उनका खर्च उठाया. हालांकि यात्रा की दिक्कतें जारी रहीं. टीम 23 जनवरी को USA के खिलाफ मैच के लिए बस से हरारे लौटी और फिर 26 जनवरी को बुलावेयो में इंग्लैंड के खिलाफ सुपर सिक्स मैच के लिए दोबारा यात्रा की.
गलत शेड्यूल का आरोप
बशर का कहना है कि शेड्यूल हमारे लिए बहुत गलत था. शुरुआती शेड्यूल के मुताबिक हमें अपने दो वार्म-अप मैच मसिंगो में खेलने थे और अपने पहले दो ग्रुप-स्टेज मैचों के लिए बुलावेयो जाना था, जो चार घंटे की ड्राइव है. बाद में उन्होंने (ICC) अचानक शेड्यूल बदल दिया और इसका मतलब था कि हमें अपने दो वार्म-अप मैच अलग-अलग जगहों पर खेलने पड़े और बार-बार आना-जाना पड़ा. उन्होंने आगे कहा कि हमने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उन्हें (यात्रा के बोझ के बारे में) बताया था. हमने उनसे कहा था कि बार-बार आने-जाने से बचने के लिए हमारे प्रैक्टिस मैचों की जगह बदल दें, लेकिन उन्होंने नहीं सुनी. एक बार जब टूर्नामेंट शुरू हो जाता है तो आप इन चीज़ों को सच में बदल नहीं सकते.
ADVERTISEMENT










