IND vs BAN: सूर्यवंशी-कुंडु और विहान के दम पर भारत ने निकाली बांग्लादेश की हेकड़ी, 18 रन से धूल चटाई

IND U19 vs BAN U19: भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले में बारिश ने कई बार बाधा डाली. टीम इंडिया 48.4 ओवर में 238 रन बना सकी. इसके जवाब में बांग्लादेश को डीएलएस से 29 ओवर में 165 रन का लक्ष्य मिला और वह 146 रन ही बना सका.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

भारतीय टीम के लिए बॉलिंग में विहान मल्होत्रा ने कमाल किया. (Photo: Getty)

Story Highlights:

भारत ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

भारत ने पहले मुकाबले में अमेरिका को हराया था.

भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे का बल्ला एक बार फिर से नाकाम रहा.

भारत ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. उसने ग्रुप बी के मुकाबले में बांग्लादेश को 17 जनवरी को डकवर्थ लुईस सिस्टम (डीएलएस) से 18 रन से हराया. डीएलएस के आधार पर 29 ओवर में मिले 165 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 146 रन पर ढेर हो गई. विहान मल्होत्रा ने बॉलिंग में कमाल किया और चार ओवर में 14 रन देकर चार विकेट लिए. उनके अलावा खिलन पटेल ने दो शिकार किए.

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश ने अब ICC के सामने रखी नई मांग

भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए 238 रन ही बना सकी. उसकी तरफ से अभिज्ञान कुंडु ने 80 और वैभव सूर्यवंशी ने 72 रन की पारी खेली लेकिन बाकी बल्लेबाज ऐसा खेल नहीं दिखा सके. इससे टीम इंडिया पूरे 50 ओवर खेलने से पहले ही सिमट गई. बांग्लादेश की तरफ से अल फहद सबसे सफल रहे जिन्होंने 38 रन पर पांच विकेट लिए. 

DLS टारगेट के बाद बिगड़ा बांग्लादेश का खेल

 

भारत और बांग्लादेश के मुकाबले में बारिश ने कई बार बाधा डाली. इससे बार-बार ओवर्स में कमी हुई. पहले भारत की पारी को 50 की जगह 49 ओवर का किया गया. फिर बांग्लादेश की बैटिंग में 18वें ओवर बारिश आई और मैच 29 ओवर का कर दिया गया. इस बाधा के बाद बांग्लादेश का खेल बिगड़ गया. इस व्यवधान से पहले बांग्लादेश ने दो विकेट पर 90 रन बना लिए थे. बारिश रुकने के बाद जब मैच शुरू हुआ तो उसने 56 रन में आठ विकेट गंवा दिए.

विहान के आगे फिसला बांग्लादेश

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने जवाद अबरार को पहले ही ओवर में गंवा दिया. लेकिन रिफत बेग (37), कप्तान अजीजुल हकीम (51) ने अहम रन जुटाते हुए बांग्लादेश को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. रिफत 62 के कुल स्कोर पर आउट हुए. लेकिन हकीम डटे हुए थे. इसके बाद बारिश आई और बांग्लादेश को नया लक्ष्य मिला. इसके बाद विहान ने गेंद थामी और उन्होंने लगातार विकेट लेते हुए भारतीय टीम को जीत दिला दी.

भारत की बैटिंग में सूर्यवंशी-कुंडु ही चमके

 

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सबसे पहले कप्तान आयुष म्हात्रे को गंवाया. उनका खराब प्रदर्शन जारी रहा. वे 12 गेंद में छह रन बनाकर अल फहद के शिकार बने. अगली ही गेंद पर वेदांत त्रिवेदी भी चलते बने. विहान सात रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए. इसके बाद सूर्यवंशी और कुंडु ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी करते हुए भारत को 100 के पार पहुंचाया.

आतिशी अंदाज में खेल रहे सूर्यवंशी 67 गेंद में छह चौकों व तीन छक्कों से 72 रन बनाकर आउट हुए. हरवंश पंगलिया (2) ज्यादा कुछ नहीं कर सके. कनिष्क चौहान (28) ने कुंडु के साथ मिलकर 54 रन जोड़ते हुए पारी को आगे बढ़ाया. कुंडु ने 112 गेंद में चार चौके व तीन छक्के लगाते हुए 80 रन बनाए. उनके पास शतक का मौका था. वे नौवें विकेट के रूप में आउट हुए.

भारतीय कप्तान से हाथ न मिलाने पर बांग्लादेश ने मानी गलती, देनी पड़ी सफाई

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share