टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) भारत में अपने मुकाबले नहीं खेलने की जिद पर अड़ा हुआ है. हालांकि उसकी इस मसले पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से लगातार बात हो रही है. 17 जनवरी को भी बीसीबी की आईसीसी से बात हुई. इसमें उसने भारत में नहीं खेलने की मांग को बरकरार रखा. साथ ही कहा कि टूर्नामेंट में बांग्लादेश टीम के ग्रुप को बदल दिया जाए जिससे कि लॉजिस्टिक्स से जुड़ी समस्या भी नहीं होगी. आईसीसी ने इस मांग को नहीं माना है. इससे पहले आईसीसी ने साफ कर दिया था कि भारत में सुरक्षा की समस्या नहीं है.
बांग्लादेश बोर्ड ने बयान जारी कर कहा कि उसकी तरफ से आईसीसी के सामने भारत में होने वाले मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग को फिर से रखा गया. बोर्ड ने बांग्लादेश सरकार के टीम, फैंस, मीडिया व बाकी लोगों की सुरक्षा को लेकर रूख और चिंताओं को भी आईसीसी को बताया गया. इस दौरान बांग्लादेश को दूसरे ग्रुप में रखने पर भी विचार हुआ जिससे कि कम से कम बदलाव करने पड़े.
बांग्लादेश अभी किस ग्रुप का हिस्सा
बांग्लादेश अभी ग्रुप सी का हिस्सा है जिसमें उसके साथ इंग्लैंड, इटली, नेपाल और वेस्ट इंडीज भी है. बांग्लादेश के ग्रुप स्टेज के मुकाबले कोलकाता व मुंबई में होने हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि बांग्लादेश को ग्रुप सी से ग्रुप बी में शिफ्ट किया जा सकता है. उस ग्रुप से आयरलैंड को ग्रुप सी में रखा जा सकता है. हालांकि कहा गया कि आईसीसी इस पर सहमत नहीं है. उसने आयरलैंड बोर्ड को भरोसा दिया है कि उसकी टीम के ग्रुप को बदला नहीं जाएगा.
मीटिंग में आईसीसी से कौन-कौन हुआ शामिल
आईसीसी की ओर से बांग्लादेश बोर्ड के अधिकारियों से गौरव सक्सेना (जनरल मैनेजर, इवेंट्स व कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस) और एंड्रयू एफग्रेव (जनरल मैनेजर, इंटेग्रिटी यूनिट) ने मुलाकात की. इनमें से गौरव मीटिंग में ऑनलाइन जुड़े. बांग्लादेश बोर्ड की तरफ से कहा गया कि समय पर वीजा रिक्वेस्ट नहीं आने के चलते वे ऑनलाइन मीटिंग में शामिल हुए.

