ICC और BCB के बीच मीटिंग, भारत से बाहर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच खेलने की मांग पर बांग्लादेश अड़ा

ICC और BCB के बीच मीटिंग, भारत से बाहर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच खेलने की मांग पर बांग्लादेश अड़ा
बांग्लादेश ने भारत में वर्ल्ड कप मैच न खेलने की डिमांड की. (PC: Getty)

Story Highlights:

बांग्लादेश ने भारत में वर्ल्ड कप मैच न खेलने की डिमांड की.

बांग्लादेश भारत के बाहर अपने वर्ल्ड कप मैच खेलना चाहता है.

बांग्लादेश भारत से बाहर अपने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच खेलने की मांग पर अड़ा हुआ है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल  (ICC) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड  (BCB) के बीच हुई मीटिंग में भी बांग्लादेश ने अपनी मांग पर जोर दिया. बांग्लादेश बोर्ड ने बयान जारी करके बताया कि मंगलवार दोपहर BCB और ICC के बीच T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश टीम की भागीदारी पर चर्चा करने के लिए एक वीडियो कॉन्फ्रेंस हुई.

शेड्यूल पहले ही घोषित

हालांकि ICC ने बताया कि टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही घोषित किया जा चुका है और BCB से अपने रुख पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया, लेकिन बोर्ड की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है. दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि संभावित समाधान खोजने के लिए चर्चा जारी रहेगी.

मुस्तफिजुर को रिलीज किए जाने से नाराज

दरअसल बीते दिनों बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइज कोलकाता नाइट राइडर्स को बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का न‍िर्देश द‍िया था, जिसके बाद बांग्लादेश ने भी अपने प्लेयर्स, सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा का हवाला देते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अपने मुकाबले भारत में खेलने से मना कर दिया था. बोर्ड ने भारत के बाहर अपने मैच खेलने की डिमांड की और वह अपने फैसले पर अभी भी अड़ा हुआ है. भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में अगले महीने खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश को अपने चार ग्रुप मैच में से तीन कोलकाता और एक मुंबई में खेलना है.