मोहम्मद कैफ-विराट कोहली से लेकर यश धुल तक, ये हैं भारत को U-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान

U-19 World Cup: भारतीय टीम सबसे ज्यादा बार अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम है. मोहम्मद कैफ की अगुआई में भारत ने साल 2000 में पहली बार इस ख‍िताब को जीता था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

साल 2008 में अंडर 19 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ विराट कोहली (pc: getty)

Story Highlights:

भारत ने पांच बार अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता.

साल 2000 में भारत ने पहली बार ख‍िताब जीता था.

U-19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप के 16वें एडिशन का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में 15 जनवरी से छह फरवरी के बीच खेले वाले इस टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच भारत और यूएस के बीच खेला जाएगा. आयुष म्हात्रे की अगुआई वाली टीम की नजर भारत को रिकॉर्ड छठी बार ख‍िताब दिलाने पर है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है. भारत ने सबसे ज्यादा पांच बार यह टूर्नामेंट जीता है.

वैभव सूर्यवंशी ने 192 की स्ट्राइक रेट से कूटे 96 रन, लगाए इतने चौके-छक्के

1988 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट को भारत ने पहली बार साल 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में जीता था, मगर इसके बाद भारत को अपना दूसरा ख‍िताब जीतने के लिए करीब आठ साल का इंतजार करना पड़ा था और फिर साल 2008 में विराट कोहली ने सालों का इंतजार खत्म करते हुए भारत को दूसरी बार चैंपियन बनाया. इसके बाद तो भारत ने अपना दबदबा बनाए रखा. हालांकि 2024 में खेले गए पिछले वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर ख‍िताब छीन लिया था.

मोहम्मद कैफ: भारत ने मोहम्मद कैफ की कप्तानी में साल 2000 में पहली बार अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था. कोलंबो में खेले गए ख‍िताबी मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को छह विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. कैफ भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताने वाले पहले कप्तान थे.

विराट कोहली: साल 2000 में पहली बार अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत को अपने दूसरे ख‍िताब के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा. साल 2008 में विराट कोहली ने भारत का आठ साल का लंबा इंतजार खत्म करते हुए दूसरी बार चैंप‍ियन बनाया. मलेश‍िया में कोहली की कप्तानी में भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 12 रन से हराकर ख‍िताब जीता था.

उन्मुक्त चंद: साल 2012 में उन्मुक्त चंद भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने. भारत ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया था. उन्मुक्त प्लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्होंने फाइनल में 111 रन की नॉटआउट पारी खेली थी.

पृथ्वी शॉ: भारत ने 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में चौथी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का ख‍िताब जीता था. फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से मात दी थी.

यश धुल: साल 2022 में भारत ने यश धुल की कप्तानी में 5वीं बार अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता. फाइनल में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर भारत की युवा टीम ने इतिहास रच दिया. भारतीय टीम इसी के साथ इस ख‍िताब को सबसे ज्यादा बार जीतने वाली टीम बनी.

शुभमन गिल ने T20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर किए जाने पर दिया जवाब

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share