U19 World Cup : अमेरिका को भारत ने 107 पर किया ढेर, पटेल ने 'पंजा' लेने के बाद खोला बड़ा राज

U19 World Cup 2026 : अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार आगाज किया. युवा तेज गेंदबाज हेनिल पटेल की घातक गेंदबाजी के सामने अमेरिका की पूरी टीम सिर्फ 107 रन पर ढेर हो गई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

henil patel

अमेरिका के बैटर का विकेट लेने के बाद हेनिल पटेल

Story Highlights:

U19 World Cup 2026 : U19 वर्ल्ड कप 2026 के पहले मैच में भारत की दमदार शुरुआत

U19 World Cup 2026 : हेनिल पटेल ने 7 ओवर में 16 रन देकर लिए 5 विकेट

U19 World Cup 2026: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के पहले मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कहर बरपाया. भारत के युवा तेज गेंदबाज हेनिल पटेल के सामने अमेरिकी बल्लेबाज पूरी तरह बेबस नजर आए और उनकी पूरी टीम महज 107 रन पर सिमट गई. सात ओवर के अपने स्पेल में 16 रन देकर पांच विकेट लेने के बाद हेनिल पटेल ने अपनी गेंदबाजी को लेकर एक बड़ा राज भी साझा किया. उन्होंने बताया कि विकेट देखकर ही उन्हें समझ आ गया था कि किस तरह की गेंदबाजी से सफलता मिलेगी.


हेनिल पटेल ने पांच विकेट लेने का खोला राज 

अमेरिका के खिलाफ बुलावायो के मैदान पर खेले गए इस पहले मैच में अंडर-19 टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में भारतीय तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके. मैच के बाद पटेल ने कहा,

जब मैं मैदान में आया और विकेट को देखा, तो मुझे समझ आ गया था कि चार से पांच मीटर की लेंथ सबसे प्रभावी रहने वाली है. इसलिए मैंने उसी योजना के अनुसार गेंदबाजी की. मेरा मुख्य प्लान बाउंस के साथ गेंद को मूव कराना था. मैंने खुद पर भरोसा बनाए रखा और उसका नतीजा भी मिला. हमारे ऋषि सर, सुनील सर और सभी कोचों के पास बहुत अनुभव है. उन्होंने पिछले तीन-चार वर्ल्ड कप में काम किया है और अपने अनुभव हमारे साथ साझा किए.

बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने BCB के खिलाफ मोर्चा खोला, BPL मैच का किया बहिष्कार

अमेरिका के लिए किसने सबसे अधिक रन बनाए ?


मैच में एक समय अमेरिका के पांच विकेट सिर्फ 39 रन पर गिर चुके थे, जिनमें शुरुआती पांच में से तीन विकेट हेनिल पटेल ने लिए. इसके बाद भी उनका कहर जारी रहा और उन्होंने दो और विकेट लेकर अपना पांच विकेट हॉल पूरा किया. उनके अलावा दीपेश देवेंद्रन, अम्बरीष, खिलान पटेल और वैभव सूर्यवंशी ने एक-एक विकेट झटका.

अमेरिका की पूरी टीम 107 रन ही बना सकी, जिसमें नीतीश सुदिनी ने सर्वाधिक 36 रन बनाए. अब टीम इंडिया 108 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share