अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के पहले मैच में टीम इंडिया ने जीत से शानदार आगाज किया. बारिश आने से पहले भारत के हेनिल पटेल ने गेंदबाजी से कहर बरपाया और पांच विकेट झटके, जिससे अमेरिका की टीम 107 रन पर ही ढेर हो गई. इसके बाद बारिश के चलते भारत को 37 ओवर में 96 रन का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 25 रन पर तीन विकेट खोने के बाद भी हासिल कर लिया. भारत के लिए बैटिंग में अभिज्ञान कुंडु ने 41 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 42 रन की नाबाद पारी खेलकर जीत दिलाई.
ADVERTISEMENT
भारत के लिए किसने गेंदबाजी में बरपाया कहर?
जिम्बाब्वे के बुलावायो मैदान पर अंडर-19 टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में हेनिल पटेल ने अपनी तेज गेंदबाजी से अमेरिका के बैटर्स को पिच पर टिकने नहीं दिया. हेनिल ने 7 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 5 विकेट झटके, जिससे अमेरिका की टीम सिर्फ 107 रन ही बना सकी. अमेरिका के लिए सबसे अधिक 36 रन नीतीश ने बनाए.
इतना ही नहीं, हेनिल पटेल अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत के लिए पांच विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए.
KKR के हाथ दो करोड़ में लगा जैकपॉट, ऑस्ट्रेलिया में उनके बैटर ने ठोका तूफ़ानी शतक
बारिश की खलल के बावजूद भारत ने आसानी से जीत दर्ज की
108 रन के लक्ष्य में अंडर-19 टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी चार गेंद में केवल 2 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद चार ओवर में भारत ने 21 रन बनाए, तभी बारिश आई और आउट फील्ड व अंधेरा होने के कारण मैच काफी देर तक रुका रहा.
बाद में भारत को 37 ओवर में 96 रन का लक्ष्य मिला. मैच शुरू होने के बाद आयुष म्हात्रे (19) और वेदांत त्रिवेदी (2) जल्दी आउट हो गए और भारत के 25 पर तीन विकेट गिर गए थे. इसके बाद विहान मल्होत्रा ने अभिज्ञान कुंडु के साथ चौथे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी निभाई. विहान ने 17 गेंद में 18 रन बनाए. कुंडु (42 रन नाबाद) ने एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत दिलाई. अंत में भारत ने 17.2 ओवर में 96 रन लक्ष्य पूरा कर छह विकेट से जीत दर्ज की.
अब बांग्लादेश से होगा भारत का सामना
पहले मैच में जीत से आगाज करने वाली टीम इंडिया का सामना 17 जनवरी को बांग्लादेश की अंडर-19 टीम से होगा. भारत-बांग्लादेश के बीच चल रहे विवाद के बीच यह मुकाबला सभी फैंस की निगाहों का केंद्र रहेगा.
ADVERTISEMENT










