वर्ल्ड कप से ठीक पहले शतक से चूके सूर्यवंशी, 96 रन की पारी से लूटा मेला, भारत ने वॉर्मअप मैच में स्कॉटलैंड को धोया

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया ने अभ्यास मैच में शानदार प्रदर्शन किया. वैभव सूर्यवंशी ने 96 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर सबका ध्यान खींचा, जबकि विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडु और आरोन जॉर्ज ने भी अर्धशतक जमाए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

VAIBHAV

अंडर-19 वर्ल्ड कप के वार्म अप मैच में वैभव ने खेली तूफानी पारी (Photo: ITG)

Story Highlights:

ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत का दमदार अभ्यास मैच

वैभव सूर्यवंशी की 96 रनों की तूफानी पारी

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होने वाला है. इससे ठीक पहले अंडर-19 टीम इंडिया के अभ्यास मैच में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला जमकर गरजा. वैभव ने 96 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वह शतक से महज चार रन से चूक गए. इसके अलावा अन्य बल्लेबाजों में आरोन जॉर्ज (61), विहान मल्होत्रा (77) और अभिज्ञान कुंडु (55) ने भी ताबड़तोड़ पारियां खेलीं. इसके दम पर टीम इंडिया ने 50 ओवर के मुकाबले में आठ विकेट पर 374 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और बारिश से बाधित मैच में स्कॉटलैंड को डीएल नियम के तहत 121 रनों से बुरी तरह हराया.

वैभव सूर्यवंशी के दमपर कितने रन बनाए ?

जिम्बाब्वे और नामीबिया की सरजमीं पर अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 15 जनवरी से होने जा रहा है. इससे पहले वॉर्मअप मैच में स्कॉटलैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन इसका फायदा भारतीय जूनियर बल्लेबाजों ने जमकर उठाया. ओपनिंग में कप्तान आयुष म्हात्रे 19 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद वैभव सूर्यवंशी ने 50 गेंदों में नौ चौकों और सात छक्कों की मदद से 96 रनों की शानदार पारी खेली.

नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे विहान मल्होत्रा ने 81 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 77 रन बनाए, जबकि अभिज्ञान कुंडु ने 48 गेंदों में सात चौकों के साथ 55 रनों की तेज पारी खेली. इन पारियों के दम पर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 374 रन बनाए.

IND vs NZ: ऋषभ पंत को 7 पारियों में 558 रन बनाने वाले ने किया रिप्लेस

स्कॉटलैंड कितने रन बना सकी ?

375 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. एक समय उसका स्कोर 64 रन पर पांच विकेट हो गया था. इसके बाद भी कोई बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका और स्कॉटलैंड की टीम 23.2 ओवर में नौ विकेट पर सिर्फ 112 रन ही बना सकी. इसके बाद बारिश के कारण खेल आगे नहीं हो सका और डीएल नियम के तहत अंडर-19 टीम इंडिया ने अभ्यास मैच 121 रनों से अपने नाम कर लिया.

अब अंडर-19 टीम इंडिया अपना अगला अभ्यास मैच 12 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी.

Ashes: इंग्लैंड के घटिया खेल की कलई खुली, खिलाड़ियों ने पैसे उड़ाए-शराब गटकाई

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share