इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एशेज 2025-26 में ऑस्ट्रेलिया से 4-1 की करारी हार का सामना करना पड़ा. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम ने पहले तीन टेस्ट 11 दिन के अंदर गंवा दिए थे. फिर मेलबर्न में जीत हासिल कर सफाया बचाया लेकिन सिडनी में उसे फिर से नाकामी मिली. इस नतीजे के बाद इंग्लैंड टीम की तैयारी, प्रोफेशनलिज्म और खिलाड़ियों के रवैये को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है. ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि स्टोक्स और हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम के बीच दरार आ गई. साथ ही हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स जैसे खिलाड़ी खेल के साथ ही मौजमस्ती पर ध्यान लगाते दिखे.
दी टेलीग्राफ की रिपोर्ट में कहा गया है कि इंग्लैंड टीम ने एशेज को लेकर जिस तरह की योजनाएं बनाई थी उन पर सवाल उठ रहे थे. लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया. ऑस्ट्रेलिया में मैच खेलने या टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों को ए टीम के साथ भेजने की जगह न्यूजीलैंड में लिमिटेड ओवर्स सीरीज को तैयारी के रूप में देखा गया. अंग्रेज खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान खेल की जगह बाकी चीजों पर फोकस किया. इनमें हॉर्स रेस देखने जाना, पब-बार में मस्ती और शराब पीना शामिल रहा. इसी दौरान हैरी ब्रूक का एक पब के बाहर बाउंसर से झगड़ा हुआ. उन पर जुर्माना लगाया गया और चेतावनी दी गई. लेकिन इस बात को इंग्लिश टीम मैनेजमेंट ने दबा लिया.
ट्रेनिंग के बजाए गोल्फ और बीयर पीने पर फोकस
इंग्लिश खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड में रहने के दौरान लाल गेंद से प्रैक्टिस करने की जगह गोल्फ खेलने और बीयर डकारने पर ध्यान दिया. इंग्लिश टीम के खिलाड़ियों का फिटनेस पर भी ध्यान नहीं था. एक खिलाड़ी का वजन ज्यादा था और उसे समय से पहले पर्थ भेज दिया गया जहां पर पहला टेस्ट होना था. इस खिलाड़ी के अलावा भी कई अनफिट थे. पहले टेस्ट के लिए पर्थ में इंग्लिश टीम जिस होटल में रुकी वह कसिनो के लिए जाना जाता है. दो दिन तक टीम यहीं रही. इससे गलत मैसेज गया.
वहीं इंग्लिश टीम सीरीज के बीच में नूसा में छुट्टियां मनाने गई. वहां पर खिलाड़ी पूरी तरह से शराब में डूबे रहे. बेन डकेट का नशे में धुत्त रहने का वीडियो सामने आया था.
स्टोक्स और मैक्कलम में मतभेद
ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कप्तान और कोच के बीच भी मतभेद दिखे. दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के पास 12 दिन का समय था. तब स्टोक्स चाहते थे कि खिलाड़ी ट्रेनिंग करें. लेकिन मैक्कलम का मत इससे उलट था. उनका कहना था कि खिलाड़ी रिलैक्स रहे. फिर ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों के सामने स्टोक्स की रणनीति से मैक्कलम सहमत नहीं थे. ड्रेसिंग रूम में उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की. सीरीज के दौरान एक मुकाबले में जब स्टोक्स ने पूरे सेशन में बॉलिंग नहीं की तो इससे भी मैक्कलम खफा हो गए. रिपोर्ट में कहा गया है कि हेड कोच को महसूस हुआ कि स्टोक्स दबाव में पीछे हट रहे हैं.
BCB-BCCI विवाद: इन 6 टीमों ने सुरक्षा के नाम पर ICC इवेंट में खेलने से किया मना

