वैभव सूर्यवंशी का अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 से पहले जबरदस्त खेल जारी है. उन्होंने टीम इंडिया के पहले वॉर्म अप मुकाबले में स्कॉटलैंड के खिलाफ 96 रन की आतिशी पारी खेली. वैभव सूर्यवंशी ने ओपन करते हुए 50 गेंद का सामना किया और नौ चौके व सात छक्के उड़ाए. उनकी स्ट्राइक रेट 192 की रही. सूर्यवंशी का यह लगातार तीसरा फिफ्टी प्लस स्कोर रहा. इससे पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन वनडे की सीरीज में भी उन्होंने धूम मचाई थी.
ADVERTISEMENT
BCB-BCCI विवाद: इन 6 टीमों ने सुरक्षा के नाम पर ICC इवेंट में खेलने से किया मना
सूर्यवंशी और कप्तान आयुष म्हात्रे ने भारत के लिए ओपनिंग की. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए सात ओवर में 70 रन की साझेदारी हुई. कलाई की चोट से उबर कर लौटे म्हात्रे ने 19 गेंद खेली और चार चौकों से 22 रन बनाए. सूर्यवंशी ने छक्का लगाकर 27 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. उनके और एरॉन वर्गीज के बीच दूसरे विकेट के लिए 78 रन की पार्टनरशिप हुई. मनु सारस्वत की गेंद को उड़ाने की कोशिश में सूर्यवंशी आउट हुए.
सूर्यवंशी के साथ इन बल्लेबाजों ने भी लगाए अर्धशतक
सूर्यवंशी के अलावा वर्गीज (61), विहान मल्होत्रा (77) और अभिज्ञान कुंडु (55) ने भी अर्धशतक लगाया. इससे टीम इंडिया ने 350 रन का आंकड़ा पार किया और आठ विकेट पर 374 रन का स्कोर बनाया. भारत का अगला वॉर्म अप मुकाबला 12 जनवरी को न्यूजीलैंड के साथ है.
सूर्यवंशी ने साउथ अफ्रीका दौरे पर मचाया था धमाल
इससे पहले सूर्यवंशी ने साउथ अफ्रीका दौरे पर 11, 68 और 127 रन की पारियां खेली थी. वह पहले मुकाबले में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए लेकिन अगले दो मैचों में उनका तूफानी प्रदर्शन देखने को मिला. आखिरी वनडे में सूर्यवंशी ने केवल 74 गेंद में 127 रन कूट दिए थे. तब उन्होंने नौ चौके व 10 छक्के लगाए.
वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल 2025 से जारी है धूमधड़ाका
सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने के बाद से कमाल का प्रदर्शन किया है. वे तब सबसे कम उम्र में इस लीग में खेलने और शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने. इसके बाद उन्होंने अंडर 19 टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी तूफानी पारियां खेली थी. हाल ही में बिहार की तरफ से खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 190 रन की पारी खेली थी.
शुभमन गिल ने T20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर किए जाने पर दिया जवाब
ADVERTISEMENT










