कौन हैं हेनिल पटेल? जिसने वर्ल्ड कप के पहले मैच में पांच विकेट लेकर अमेरिका को ढेर कर दिया

Who is Henil Patel : अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने अमेरिका के खिलाफ पहले मैच में 7 ओवर में 5 विकेट झटककर धमाल मचाया. 16 रन देकर उनका यह प्रदर्शन भारत के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Henil Patel of India

हेनिल पटेल

Story Highlights:

Who is Henil Patel : हेनिल पटेल ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के पहले मैच में 5 विकेट लिए

Who is Henil Patel : 7 ओवर में केवल 16 रन देकर अमेरिका की टीम को 107 रन पर रोका

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया ने शानदार आगाज किया. भारत का पहला मैच अमेरिका के खिलाफ था. इस मैच में तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने पांच विकेट झटककर टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई. हेनिल भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले मैच में पांच विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने. इसके बाद से चारों तरफ चर्चा है कि कौन हैं हेनिल पटेल और क्यों उन्हें भविष्य का स्टार गेंदबाज माना जा रहा है.

कौन हैं हेनिल पटेल?

हेनिल पटेल का जन्म 28 फरवरी 2007 को हुआ था. वे गुजरात से हैं. उन्होंने लोकल टूर्नामेंट में अपनी तेज और लहराती गेंदबाजी से सभी का ध्यान आकर्षित किया. इसी प्रदर्शन के चलते हेनिल पहले गुजरात अंडर-19 टीम और बाद में अंडर-19 टीम इंडिया में शामिल हुए. तीन यूथ टेस्ट और 12 यूथ वनडे में हेनिल ने कुल 28 विकेट झटके, जिससे उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला. जसप्रीत बुमराह के बाद हेनिल को गुजरात का अगला स्टार तेज गेंदबाज माना जा रहा है.

कनाडा ने टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का किया ऐलान, पंजाब का खिलाड़ी बना कप्तान

हेनिल पटेल ने रचा इतिहास

हेनिल अंडर-19 टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप का पहला मैच अमेरिका के खिलाफ खेले. उन्होंने पारी के दूसरे ओवर में अपना पहला ओवर लिया और तीसरी ही गेंद पर अमेरिका के अमरिंदर गिल को आउट कर पहला शिकार किया. इसके बाद हेनिल ने 12वें ओवर में कप्तान उत्कर्ष श्रीवास्तव और अर्जुन को आउट कर अमेरिका की कमर तोड़ दी. पारी के 35वें ओवर में उन्होंने अंतिम दो गेंदों पर लगातार दो विकेट झटककर पांच विकेट पूरे किए.

हेनिल ने 7 ओवर में केवल 16 रन दिए और उनकी घातक गेंदबाजी के सामने अमेरिका की टीम 35.2 ओवर में केवल 107 रन ही बना सकी. इस प्रदर्शन के साथ हेनिल पटेल अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत के लिए पांच विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share