अफगानिस्‍तान को हरा एशिया कप के सेमीफाइनल में भारत, पाकिस्‍तान से हो सकती है खिताबी जंग

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

दुबई. अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान से मिली शिकस्‍त को पीछे छोड़ते हुए तीन मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने सोमवार को हुए अहम मैच में अफगानिस्‍तान को चार विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. अफगानिस्‍तान की अंडर-19 टीम ने टॉस गंवाकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 259 रनों का स्‍कोर खड़ा किया. जवाब में भारतीय टीम ने 48.2 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. टीम के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे ओपनर हरनूर सिंह ने सबसे ज्‍यादा 65 रन बनाए. लेकिन जीत के हीरो कौशल तांबे और राज बावा रहे जिन्‍होंने सातवें विकेट के लिए 65 रनों की अटूट साझेदारी कर टीम इंडिया का सेमीफाइनल का टिकट पक्‍का किया. राज बावा 43 और कौशल 35 रन बनाकर नाबाद लौटे. ग्रुप ए से पाकिस्‍तान ने अपने तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि भारत ने तीन में से दो मैच जीतकर अंतिम चार का टिकट कटाया. ऐसे में अब इस बात की उम्‍मीद भी है कि खिताब के लिए भारत और पाकिस्‍तान की टीमें एक बार फिर आमने-सामने हो सकती हैं. 

 

टीम इंडिया की जोरदार रही शुरुआत 
260 रनों का लक्ष्‍य सामने था और इसके जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत भी बेहद जानदार रही. यूएई के खिलाफ पहले मैच में 120 और पाकिस्‍तान के खिलाफ 46 रनों की पारी खेलने वाले ओपनर हरनूर सिंह की शानदार फॉर्म इस मैच में भी जारी रही. 65 रन बनाने वाले हरनूर ने अंगक्रिष रघुवंशी के साथ पहले विकेट के लिए 18 ओवर में 101 रन की साझेदारी की. हरनूर ने 74 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 65 रन बनाए जबकि रघुवंशी ने 47 गेंदों पर 35 रनों का योगदान दिया. लेकिन इन दोनों के आउट होते ही टीम इंडिया का अभियान पटरी से उतर गया.

 

50 गेंदों पर 63 रन और चार विकेट
तीसरे नंबर पर शेख रशीद 6 रन बनाकर आउट हो गए तो कप्‍तान यश धुल 26 रन की पारी खेलकर स्‍टंप आउट हुुए. निशांत सिंधू 19 तो अराध्‍य यादव 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टीम इंडिया के छह विकेट 37.4 ओवर में 197 रनों के स्‍कोर पर गिर गए थे. यहां से टीम को जीत के लिए 50 गेंदों पर 63 रन बनाने थे और उसके चार विकेट बाकी थे. यहीं से टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाने का काम कौशल तांबे और राज बावा ने अंजाम दे दिया. राज 55 गेंदों पर 43 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्‍होंने अपनी पारी में सिर्फ दो चौके लगाए. जबकि कौशल 29 गेंदों पर 35 रन बनाकर नॉट आउट रहे. उनके बल्‍ले से चार चौके निकले.   

 

अफगानिस्‍तान की पारी यूं बढ़ी आगे 
भारतीय कप्‍तान यश धुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने 28.4 ओवर तक 3 विकेट पर 101 रन ही बनने दिए थे और अफगानिस्‍तान के बल्‍लेबाजों पर लगाम लगा रखी थी. इस दौरान अफगानिस्‍तान के सुलिमान अरबजई 18, मोहम्‍मद इशाक 19 और अल्‍लाह नूर 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. मगर इसके बाद कप्‍तान सुलिमान सैफी और एजाज अहमद अहमदजई ने चौथे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की. सैफी चौथे विकेट के तौर पर 73 रन बनाकर आउट हुए. उन्‍होंने अपनी पारी में 86 गेंदें खेलकर सात चौके और एक छक्‍का भी लगाया. हालांकि इस दौरान एजाज अहमद काफी खतरनाक अंदाज में बल्‍लेबाजी करते नजर आए. उन्‍होंने सिर्फ 68 गेंदों पर 1 चौके और सात छक्‍कों की मदद से नाबाद 86 रन ठोक डाले. सैफी और एजाज के ताबड़तोड़ अर्धशतकों की मदद से अफगानिस्‍तान ने 4 विकेट पर 259 रनों का स्‍कोर खड़ा किया. भारतीय टीम के लिए कौशल तांबे, विकी, राज बावा और राजवर्धन ने एक-एक विकेट लिया. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share