U19 Asia Cup सेमीफाइनल प्रीव्यू: भारत के सामने बांग्लादेश की मजबूत चुनौती, दोनों टीमें करो या मरो हालत में

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। एसीसी अंडर 19 विश्व कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश के साथ है. ये मुकाबला शारजाह के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत की अंडर 19 टीम ग्रुप ए में दूसरे पायदान पर है. टीम ने अब तक तीन मुकाबलों में दो में जीत हासिल की है और उसके 4 पॉइंट्स हैं. टीम ने यहां अफगानिस्तान को अपने आखिरी ग्रुप मैच में मात दी थी और उसके बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. पहले बल्लेबाजी करने आई अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवरों में 259 रन बनाए. लेकिन भारतीय सलामी बल्लेबाजों की दमदार शुरुआत की बदौलत और राज बावा और कौशल तांबे की साझेदारी की मदद से टीम ने 10 गेंद रहते ही लक्ष्य का पीछा कर लिया.


आत्मविश्वस से लैस भारत
टीम ने इससे पहले यूएई को 154 रनों से हराया था. ऐसे में टीम आत्मविश्वास से लैस नजर आ रही है. टीम ने यहां 4 विकेट से जीत दर्ज की थी, ऐसे में टीम शानदार लय में नजर आ रही है. दूसरी तरफ बांग्लादेश की अंडर 19 टीम का मुकाबला श्रीलंका के साथ था. लेकिन मैच न होने के कारण टीम को नेट रन रेट से फायदा मिला. टीम ने अपने पहले दो मुकाबले जीते और तीसरा मुकाबला कोविड-19 के कारण रद्द हो गया. टीम के कुल 5 पॉइंट्स हैं. बांग्लादेश की टीम यहां टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर रही है. 


पाकिस्तान से मिली थी हार
भारत ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं जहां उसे दो में जीत और पाकिस्तान के हाथों एक में हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 237 रन बनाए थे, जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 8 विकेट खोकर 240 रन बना लिए. भारत के ओपनिंग बल्लेबाज हरनूर सिंह बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. अब तक तीनों मैच में इस बल्लेबाज का बल्ला चला है और एक शतक भी जड़ा है. वहीं कप्तान यश ढुल भी अच्छे फॉर्म में हैं लेकिन शतक नहीं निकला है. गेंदबाजी में राज्यवर्धन हेंगगरगेकर और राज बावा बेहतरीन फॉर्म में हैं.


भारतीय बल्लेबाजों को मिल सकता है फायदा

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा जहां की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार बताई जा रही है. टीम इंडिया अगर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करती है तो टीम को फायदा मिला सकता है. बता दें कि, दोनों टीमों के बीच कल ये मुकाबला सुबह 11 बजे से खेला जाएगा.


संभावित 11
भारत: हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेख रशीद, यश ढुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राज बावा, आराध्या यादव (विकेटकीपर), कौशल तांबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार.


बांग्लादेश: महफिजुल इस्लाम, इफ्ताखेर हुसैन, आइच मोल्ला, अरिफुल इस्लाम, तहजीबुल इस्लाम (विकेटकीपर), एसएम महरोब, प्रांतिक नवरोज नबील, नैमुर रोहमन, रकीबुल हसन (सी), मुसफिक हसन, रिपन मोंडोल.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share