DP World ILT20 के तीसरे मैच में Gulf Giants ने MI Emirates को 6 विकेट से हरा दिया. मैच में MI Emirates ने पहले बल्लेबाजी की जिसमें Kieron Pollard ('Power from KP') और Nicholas Pooran ('Beautiful from Pora') ने शानदार शॉट्स खेले. जवाब में Gulf Giants के लिए Pathum Nissanka ने बेहतरीन पारी खेली और अपना अर्धशतक पूरा किया. कमेंट्री में Tom Banton और Gerhard Erasmus का भी जिक्र है. अंत में Gulf Giants ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया और टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत की.
ADVERTISEMENT
यह न्यूज़ भी देखें





