IND vs SA T20 Series 2025: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज शुरू होने वाली है. इस वीडियो में Unidentified speaker ने बताया कि दोनों टीमों के बीच अब तक 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 18 और साउथ अफ्रीका ने 12 मैच जीते हैं. Hardik Pandya एशिया कप 2025 में इंजरी के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं, जबकि Rinku Singh को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. साउथ अफ्रीका की कमान Aiden Markram के हाथों में है और Keshav Maharaj जैसे खिलाड़ी भारत को परेशान कर सकते हैं. सीरीज के आखिरी दो मैच लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जाएंगे. Shubman Gill भी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और उन पर भी नजरें रहेंगी. मेजबान टीम इंडिया इस सीरीज में अपने हेड-टू-हेड रिकॉर्ड को और बेहतर करना चाहेगी, वहीं साउथ अफ्रीका की कोशिश 18-12 के अंतर को कम करने की होगी.
ADVERTISEMENT


