U19 Asia Cup Final में Pakistan ने India को 191 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया. दुबई में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में Pakistan ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 347/8 का विशाल स्कोर बनाया. Pakistan के लिए Sameer Minhas ने 172 रनों की शानदार पारी खेली, जो जीत में निर्णायक साबित हुई. जवाब में भारतीय टीम 156 रनों पर ही सिमट गई. India के लिए कप्तान Ayush Mhatre और Vaibhav Suryavanshi जैसे बल्लेबाज फ्लॉप रहे. Pakistan ने 13 साल बाद U19 Asia Cup का खिताब जीता है. भारतीय गेंदबाजी में Deepesh Devendran ने तीन विकेट लिए. यह भारत के लिए एक खराब दिन साबित हुआ, लेकिन टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया.
ADVERTISEMENT









