इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के एक वरिष्ठ स्पिनर ने चल रहे टेस्ट मैच में टीम की मुश्किल स्थिति पर बात की। उन्होंने पांचवें दिन मैच बचाने की चुनौती, पिच के बदलते मिजाज और टॉस हारने के प्रभाव पर अपनी राय रखी। स्पिनर ने बताया कि कैसे 300 से ज्यादा रनों की बढ़त मिलने पर विरोधी टीम के लिए खेलना आसान हो जाता है। युवा खिलाड़ियों पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'यंगस्टर जो टीम में है मेरे ख्याल से उनके लिए एक लर्निंग फेस है...अगर ये सिचुएशन अच्छे से हैंडल कर कर लेते हैं तो आगे जाके वो एस ए प्लेयर भी मेच्युर बनेंगे और इंडिया का जो फ्यूचर है वो और अच्छा बेहतरीन होगा।' उन्होंने यह भी कहा कि अगर टीम कल पूरा दिन बल्लेबाजी कर लेती है तो यह एक जीत के बराबर होगा।
ADVERTISEMENT








